A
Hindi News पैसा बिज़नेस फ्लिपकार्ट, स्नैपडील के आला अधिकारियों में सोशल मीडिया पर तकरार

फ्लिपकार्ट, स्नैपडील के आला अधिकारियों में सोशल मीडिया पर तकरार

अलीबाबा के भारतीय बाजार में एंट्री को लेकर भारत की दो शीर्ष ऑनलाइन खुदरा कंपनियों- फ्लिपकार्ट और स्नैपडील- में सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से तकरार हो गई।

Twitter War: सोशल मीडिया पर आपस में भिड़े फ्लिपकार्ट और स्नैपडील के को-फाउंडर- India TV Paisa Twitter War: सोशल मीडिया पर आपस में भिड़े फ्लिपकार्ट और स्नैपडील के को-फाउंडर

नई दिल्ली। चीन की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा भारतीय बाजार में उतरने की योजना बना रही है और इसको लेकर भारत की दो शीर्ष ऑनलाइन खुदरा कंपनियों- फ्लिपकार्ट और स्नैपडील– में सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से तकरार हो गई। अलीबाबा ने भारतीय इ-कॉमर्स कंपनी पेटीएम व स्नैपडील में निवेश किया है। कंपनी ने हाल ही में था कि उसकी भारतीय बाजार में पूर्ण रूप से आने की योजना है।

बंसल के ट्वीट पर बहल ने जताई तीखी प्रतिक्रिया

अलीबाबा के भारतीय बाजार में एंट्री को लेकर फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल ने ट्विटर पर लिखा, अलीबाबा ने अब सीधे तौर पर अपना परिचालन शुरू करने का फैसला किया है, जो बताता है कि भारत में उनके निवेश का अब तक का प्रदर्शन कितना खराब रहा है। वहीं, स्नैपडील के कुणाल बहल ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया जताई और अपनी बात रखने के लिए ट्विटर का ही सहारा लिया। उन्होंने लिखा, क्या मोर्गन स्टेनली ने फ्लिपकार्ट में पांच अरब डॉलर के बराबर की बाजार हैसियत हाल में गटर में (टायलेट सीट का प्रतीक) नहीं बहा दी। अपने कारोबार पर ध्यान दा, टीका टिप्पणी छोड़ो (मुस्कान का प्रतीक)।

घटी हिस्सेदारी की कीमत

अलीबाबा चाइना की वन97 कम्युनिकेशंस में लगभग 40 फीसदी हिस्सेदारी है, जो कि पेटीएम का संचालन करती है। फरवरी में मोर्गन स्टेनली के अधीनस्थ एक म्यूचुअल फंड ने अपने निवेश के मूल्यांकन में फ्लिपकार्ट के शेयरों का मूल्यांकन 27 फीसदी दिया था। इस फर्म ने शेयर बाजारों को सूचित किया कि उसने फ्लिपकार्ट में अपनी हिस्सेदारी की कीमत दिसंबर 2015 में 5.893 करोड़ डॉलर आंकी जो जून 2015 में 8.062 करोड़ डॉलर थी।

Latest Business News