ट्विटर ने पूरे किए 10 साल, ये हैं दुनिया के सबसे वायरल ट्वीट्स
ट्विटर ने अपने 10 साल का सफर पूरा कर लिया है। 21 मार्च 2006 के दिन ट्विटर के संस्थापक जैक डॉरसे ने अपने पहले ट्वीट ‘इस जस्ट सेटिंगअप माय ट्विटर ’ से इसकी शुरुआत की थी।
नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने अपने 10 साल का सफर पूरा कर लिया है। 21 मार्च 2006 के दिन ट्विटर के संस्थापक जैक डॉरसे ने अपने पहले ट्वीट ‘इस जस्ट सेटिंगअप माय ट्विटर ’ से इस माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट की शुरुआत की थी। वर्ल्ड वाइड वेब पर मात्र 24 कैरेक्टर का यह पहला ट्वीट इंटरनेट की दुनिया का सबसे बड़ा बदलाव माना गया। पिछले एक दशक में करोड़ों ट्वीट और रीट्वीट के साथ यह खबरों, अभिव्यक्ति और सूचनाओं का सबसे बड़ा जरिया बन गया है। वहीं कुछ ट्वीट पर इतने अधिक लोगों की प्रतिक्रिया मिली कि ये अपने आप में रिकॉर्ड बन गए। हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 10 ट्वीट्स के बारे में जिन्हें सबसे ज्यादा पसंद और रिट्वीट किया गया है।
1. द ऐलैन डीजेनर्स की ऑस्कर सेल्फी
इस सेल्फी में ब्रैडली कूपर, जेनिफर लॉरेंस, जूलिया रॉबर्ट्स, एंजलिना जोली, ब्रड पिट, केवन स्पेके है। यह तस्वीर 2014 के ऑस्कर्स की है। इसे ब्रैडली कूपर ने क्लिक की थी। इसपर अबतक 3,000,000 रिट्वीट्स और 2,000,000 लाइक्स आ चुके हैं।
2. वन डायरेक्शन बेबी
इस जनवरी में वन डायरेक्शन बैंड के लुईस टॉमलिनसन ने अपने बेटे फ्रैडी के साथ फोटो पोस्ट की थी। दो महीनो में इसपर 500,000 रिट्वीट्स और 800,000 लाइक्स आ गए थे।
तस्वीरों में देखिए टॉप 10 ट्वीट्स
top 10 tweets
3. ब्रूस बिकम्स केटलिन
एक जून 2015 को ऑलंपिक मेडल विनिंग डेकाथलीट, अमेरिकन टीवी पर्सनैलेटी और कर्दशियन फैमली के सदस्य ब्रूस जेनिफर ने लिंग परिवर्तन के बाद दुनिया को अपना परिचय केटलिन जेनिफर के रूप में दिया था। इसपर 250,000 रिट्वीट्स और 400,000 लाइक्स आए थे। यही नहीं मात्र पोस्ट के 4 घंटों के भीतर केटलिन के फॉलोअर्स की संख्या 1,000,000 हो गई थी।
4. लिओनार्ड निमॉय “लिव लॉन्ग एंड प्रोस्पर”
लिओनार्ड निमॉय ने स्टार ट्रैक फिल्म में मिस्टर स्पॉक की भूमिका निभाई थी। पिछले साल फरवरी में इनका देहांत हो गया था।
5. फोर मोर ईयर्स
बरैक ओबामा ने जब सेकेंड कर्म के लिए चुनाव जीते थे उस वक्त उन्होंने मिशेल ओबामा के साथ अपनी फोटो डाली थी और साथ ही लिखा फोर मोर ईयर। इसपर 780,000 रिट्वीट्स और 354,000 लाइक्स आए थे।
6. वॉटर ऑन मार्स
फीनीक्स मार्स लैंडर ने अपने रोबोटिक आर्म से वर्ष 2008 में सॉयल सैंपल में पानी को पहचाना था।
7. लव वीन्स
जून 2015 में राष्ट्रपति बरैक ओबामा ने यूएस में संलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता पर अपनी सपोर्ट ट्वीट के माध्यम से जताई थी। इसपर 441,000 रिट्वीट्स और 429,000 लाइक्स आए थे।
8. केन वेस्ट फिलोसोफी
ये ट्वीट 23 सितंबर 2015 को किया गया था और तब से 4,00,000 रिट्वीट्स और 280,000 लाइकस्स आ चुके हैं।
9. ट्रंप स्ट्रइकस अगेन
इनके ट्वीट पर 28,000 रिट्वीट्स और 30,000 लाइक्स आए थे।
10. सबसे पहला ट्वीट
21 मार्च 2006 में ट्वीटर के सह संस्थापक जैक डॉरसे ने यह ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने जस्ट सेटिंग अप माय ट्वीटर ट्वीट किया था।
यह भी पढ़ें- ओपरा विंफ्री के एक ट्वीट ने किया मालामाल, कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी का उछाल