न्यूयॉर्क। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने खुद को बेचने के लिए कई टेक्नोलॉजी कंपनियों के साथ बातचीत शुरू कर दी है। यह सोशल मीडिया कंपनी 2013 में न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुई थी और तभी से धीमे रेवेन्यू ग्रोथ की वजह से काफी दिक्कतों में है। ट्विटर को अपने हाई पब्लिक प्रोफाइल को यूजर ग्रोथ में बदलने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है और इसमें सबसे बड़ी चुनौती फेसबुक से मिल रही है। फेसबुक के पास वर्ममान में 1.71 अरब यूजर्स हैं। इतना ही नहीं मैनेजमेंट स्तर पर भी कंपनी को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
सीएनबीसी ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि ट्विटर अपने आप को बेचने के लिए कुछ कंपनियों के साथ बातचीत कर रही है, जिसमें अल्फाबेट की गूगल और सेल्सफोर्स डॉट कॉम (Salesforce.com) भी शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि ट्विटर को जल्द ही इन कंपनियों की ओर से ऑफर मिल सकते हैं।
- इस खबर की पुष्टि के लिए ट्विटर और अल्फाबेट से तत्काल संपर्क नहीं हो सका। सेल्सफोर्स ने कुछ भी बताने से इंकार किया।
- शुक्रवार को ट्विटर का शेयर 20 फीसदी उछाल के साथ 22.46 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया।
- 2013 के बाद ट्विटर के शेयर में यह एक दिन में आई अब तक की सबसे बड़ी उछाल है।
- ट्विटर की वर्तमान मार्केट वैल्यू 16 अरब डॉलर (1067 अरब रुपए) है।
- नए यूजर्स भले बढ़ रहे हों लेकन एक्टिव यूजर्स की संख्या में ज्यादा इजाफा नहीं हो रहा है।
- मॉर्निंगस्टार के एनालिस्ट अली मोगराबी का कहना है कि ट्विटर को खरीदना अल्फाबेट के लिए सही होगा।
- कई प्रयासों के बावजूद अल्फाबेट अभी तक सोशल मीडिया पर अपनी प्रमुख जगह नहीं बना पाई है।
- मॉर्निंगस्टार के मुताबिक ट्विटर को 22 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से खरीदा जा सकता है।
- विज्ञापन देने वाले यूजर्स के बीच फेसबुक, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म ज्यादा लोकप्रिय हैं।
Latest Business News