A
Hindi News पैसा बिज़नेस हैकिंग के बाद बहाल हुआ एयर इंडिया का ट्विटर अकाउंट, हैकर्स ने सभी उड़ान रद्द होने की कही थी बात

हैकिंग के बाद बहाल हुआ एयर इंडिया का ट्विटर अकाउंट, हैकर्स ने सभी उड़ान रद्द होने की कही थी बात

सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया का ट्विटर हैंडल गुरुवार तड़के हैक हो गया था लेकिन कंपनी ने बयान जारी कर इसके बहाल होने का ऐलान कर दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Air India Twitter Handle - India TV Paisa Air India Twitter Handle

नई दिल्ली सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया का ट्विटर हैंडल गुरुवार तड़के हैक हो गया था लेकिन कंपनी ने बयान जारी कर इसके बहाल होने का ऐलान कर दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के हैक होने के बाद इसे बहाल कर दिया गया है। हमने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Air India Twitter Handle

हैकर्स ने गुरुवार तड़के एयर इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को हैक कर लिया था और उस पर उड़ान सेवाएं रद्द करने सहित तुर्की भाषा में कुछ संदेश लिखे थे। एयर इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल का नाम भी एयरइंडियाइन से बदलकर एयरइंडियाटीआर कर दिया था।

हैकर्स ने एयर इंडिया के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि, "आखिरी मिनट की महत्वपूर्ण सूचना। हमारी सभी उड़ान सेवाएं रद्द कर दी गई हैं। अब से हम तुर्किश एयरलाइंस के साथ उड़ान भरेंगे।"

Latest Business News