नई दिल्ली। फरवरी के महीने में टीवीएस मोटर की बिक्री 18 प्रतिशत बढ़ी है। इस दौरान टू-व्हीलर और एक्सपोर्ट के आंकड़ों में बढ़त का रुख है। हालांकि थ्री व्हीलर बिक्री में गिरावट रही है।
कैसा रहा दो-पहिया वाहनों का प्रदर्शन
फरवरी के महीने में दो-पहिया वाहनों की कुल बिक्री 21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 284581 यूनिट रही है। एक साल पहले की इसी अवधि में दोपहिया वाहनों की बिक्री 23891 के स्तर पर थी। घरेलू बाजार में दो-पहिया वाहनों की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 195145 यूनिट रही है जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 169684 के स्तर पर थी। फरवरी के महीने में मोटरसाइकिल की बिक्री 16 प्रतिशत बढ़कर 137259 यूनिट रही है। वहीं स्कूटर की बिक्री 56 प्रतिशत बढ़कर 95525 यूनिट रही है, जो कि एक साल पहले की इसी अवधि में 60633 यूनिट पर थी।
कैसा रहा एक्सपोर्ट
फरवरी के दौरान कंपनी का कुल एक्सपोर्ट 23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 101789 यूनिट के स्तर पर है। पिछले साल की इसी अवधि में कुल एक्सपोर्ट 82877 यूनिट के स्तर पर था। दोपहिया वाहनों का एक्सपोर्ट 35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 89436 के स्तर पर पहुंच गया।
कैसा रहा तिपहिया वाहनों का प्रदर्शन
कंपनी के मुताबिक फरवरी के दौरान तिपहिया वाहनों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। फरवरी के दौरान 13166 यूनिट की बिक्री दर्ज हुई, वहीं पिछले साल की इसी अवधि में 17370 यूनिट की बिक्री हुई थी।
Latest Business News