नई दिल्ली। चीन से अमेरिका में आयात होने वाली वस्तुओं के पीछे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हाथ धोकर पीछे पड़ गए हैं। अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने फिर से चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर फिर से आयात शुल्क लगाने की धमकी दे डाली है, अमेरिका और चीन पहले एक दूसरे पर 50-50 अरब डॉलर के सामान पर आयात शुल्क लगा चुके हैं और ट्रंप की नई धमकी के बाद चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध और भी ज्यादा गहराने की आशंका है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि उन्होंने अमेरिका के व्यापार अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह चीन से आयात होने वाली 200 अरब डॉलर की उन वस्तुओं का चुनाव करें जिनपर अतीरिक्त 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया जा सकता है, यह आयात शुल्क तब लागू होगा अगर चीन ने अमेरिकी वस्तुओं पर आयात शुल्क लगाना बंद नहीं किया। पिछले हफ्ते ही अमेरिका ने चीन से आयात होने वाली 50 अरब डॉलर की वस्तुओं पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने को मंजूरी दी है, 50 अरब डॉलर में से 34 अरब डॉलर की वस्तुओं पर आयात शुल्क 6 जुलाई से लागू हो जाएगा।
अमेरिका की तरफ से आयात शुल्क को लेकर आई नई धमकी के बाद चीन ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है। चीन ने कहा है कि अगर अमेरिका अतीरिक्त आयात शुल्क की धमकी पर आगे बढ़ता है तो वह भी अमेरिका के खिलाफ इस तरह का कदम उठाएंगे।
Latest Business News