A
Hindi News पैसा बिज़नेस अमेरिका में बैन होने के कुछ घंटों के भीतर टिकटॉक को बड़ी राहत, ओरेकल डील पर ट्रंप ने लगाई मुहर

अमेरिका में बैन होने के कुछ घंटों के भीतर टिकटॉक को बड़ी राहत, ओरेकल डील पर ट्रंप ने लगाई मुहर

TikTok : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका में प्रतिबंध झेल रही चीनी वीडियो शेयरिंग एप टिकटॉक को बड़ी राहत दी है।

<p>Trump approved new TikTok deal with Oracle and...- India TV Paisa Image Source : AP Trump approved new TikTok deal with Oracle and Walmart 

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका में प्रतिबंध झेल रही चीनी वीडियो शेयरिंग एप टिकटॉक को बड़ी राहत दी है। राष्ट्रपति ट्रंप ने ओरेकल और वॉलमार्ट के बीच चीनी वीडियो शेयरिंग एप्लीकेशन टिक्कॉक के अमेरिकी परिचालन को साझा करने के लिए संभावित सौदे की घोषणा की है। टिकटॉक को अमेरिकी सरकार ने सुरक्षा चिंताओं के कारण प्रतिबंध सूची में रखा था। इस सौदे में टिकटॉक का परिचालन चीनी कंपनी बाइटडांस की जगह एक नई अमेरिकी कंपनी के हाथ में आएगा। यह कंपनी टेक्सास में रजिस्टर्ड होगी। इस नई कंपनी से अ​मेरिका में 25,000 नई नौकरियों की संभावना है। इसके अलावा, टिकटॉक अमेरिकी युवाओं की शिक्षा के लिए 5 बिलियन अमरीकी डालर देगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प को भेजा गया जहर वाला लिफाफा, सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ा

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने नए सौदे के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं। "टिकटॉक साथ चल रहा है। हम ओरेकल के साथ काम कर रहे हैं, जिसे आप वॉलमार्ट, एक और महान अमेरिकी कंपनी के साथ संयोजन में जानते हैं। यहां पर 100 प्रतिशत सुरक्षा होगी। वे अलग-अलग क्लाउड (डेटा) और बहुत सारे उपयोग करेंगे।"

पिछले महीने, ट्रम्प ने 15 सितंबर तक चीनी एप TikTok और WeChat पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे। इस आदेश में कहा गया था कि इन कंपनियों पर तब तक बैन रहेगा जब तक कि दोनों चीनी कंपनियों का स्वामित्व अमेरिकी हाथों में नहीं चला जाता। 

ट्रंप ने कहा "हम देखेंगे कि यह सौदा होता है या नहीं, लेकिन वैचारिक रूप से, मुझे लगता है कि यह अमेरिका के लिए एक बड़ी बात है। वे कम से कम 25,000 लोगों को काम पर रखेंगे। टेक्सास में इस कंपनी को स्थापित किए जाने की संभावना है। यह एक नई कंपनी होगी। इसका किसी बाहरी देश से कोई लेना-देना नहीं है। इसका चीन से कोई लेना-देना नहीं है। यह पूरी तरह से सुरक्षित होगा।"

Latest Business News