A
Hindi News पैसा बिज़नेस ट्रायंफ लाएगी अपनी नई मोटरसाइकिल बोनविले की रेंज, 19 फरवरी को भारत में होगी लॉन्‍च

ट्रायंफ लाएगी अपनी नई मोटरसाइकिल बोनविले की रेंज, 19 फरवरी को भारत में होगी लॉन्‍च

ब्रिटेन की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी ट्रायंफ मोटरसाइकिल्स, इंडिया बाइक वीक (आईबीडब्ल्यू) में अपनी नई बाइक रेंज बोनविले को लॉन्‍च करने जा रही है।

ट्रायंफ लाएगी अपनी नई मोटरसाइकिल बोनविले की रेंज, 19 फरवरी को भारत में होगी लॉन्‍च- India TV Paisa ट्रायंफ लाएगी अपनी नई मोटरसाइकिल बोनविले की रेंज, 19 फरवरी को भारत में होगी लॉन्‍च

नई दिल्‍ली। ब्रिटेन की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी ट्रायंफ मोटरसाइकिल्स, इंडिया बाइक वीक (आईबीडब्ल्यू) में अपनी नई बाइक रेंज बोनविले को लॉन्‍च करने जा रही है। यह प्रदर्शनी 19 फरवरी से उत्तरी गोवा के अरपोरा में शुरू हो रही है।

ट्रायंफ मोटरसाइकिल्स (इंडिया) प्रा. लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विमल संबली ने गुरुवार को बताया कि आईबीडब्ल्यू के दौरान हम मोटरसाइकिल चलाने वालों की एक बैठक कर रहे हैं। पहली बार हम अपने ग्राहकों को बोनविले रेंज को दिखाने जा रहे हैं। हमने दिल्ली में ऑटो एक्स्पो के दौरान इसका प्रदर्शन किया है, लेकिन यह सिर्फ मीडिया के लिए था।

दोपहिया वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी दो दिन के इस आयोजन में अन्य मोटरसाइकिलें भी पेश करेगी। संबली ने कहा कि ग्राहकों के लिए औपचारिक तौर पर इसे पेश करने के बाद  देश भर के अपने शोरूम में इस बाइक को बिक्री के लिए रखा जाएगा। उन्होंने कहा, इसमें 900 सीसी का पहला पानी से ठंडा होने वाला इंजन है। उन्‍होंने कहा कि हम भारत में 100 फीसदी ऑटो ब्रेकिंग सिस्टम्स (एबीएस) लेकर आए हैं। प्रौद्योगिकी के लिहाज से बोनविले तार और ट्रैक्शन कंट्रोल के जरिये चलती है। ट्रायंफ ने दो साल पहले भारतीय बाजार में कदम रखा है और अब तक 2,500 बाइक बेची हैं। साथ ही देश में उसके 12 विश्व-स्तरीय स्टोर हैं।

Latest Business News