नयी दिल्ली। टाटा समूह की खुदरा श्रृंखला ट्रेंट ने अपनी प्रवर्तक टाटा संस को तरजीही आधार पर शेयर आवंटित कर 1,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं। शेयर बाजारों को शुक्रवार को भेजी सूचना के अनुसार इसके बाद ट्रेंट में टाटा संस की हिस्सेदारी बढ़कर 32.45 प्रतिशत हो गई।
टाटा संस को 2.31 करोड़ या 6.52 प्रतिशत शेयर जारी किए गए हैं। इससे पहले टाटा संस के पास ट्रेंट की 27.74 प्र्रतिशत हिस्सेदारी थी। आवंटन की तारीख 6 अगस्त, 2019 को ट्रेंट के शेयर का भाव 447.68 रुपये प्रति शेयर था। इस आधार पर यह सौदा 1,037.30 करोड रुपये बैठता है।
ट्रेंट ने सोमवार को कहा था कि वह टाटा संस को 2.46 करोड़ तक शेयर आवंटित करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी। इससे पहले जून में ट्रेंट ने अपनी प्रवर्तक टाटा संस को तरजीही आवंटन के जरिये धन जुटाने की घोषणा की थी। कंपनी इस राशि का इस्तेमाल विस्तार तथा अपने कर्ज के बोझ को कम करने के लिए करेगी।
Latest Business News