A
Hindi News पैसा बिज़नेस जनधन से निकासी का सिलसिला पलटा, जमा में हुआ 1,000 करोड़ रुपए इजाफा

जनधन से निकासी का सिलसिला पलटा, जमा में हुआ 1,000 करोड़ रुपए इजाफा

पांच अप्रैल को समाप्त सप्ताह में जनधन खातों में मा राशि 1,000 करोड़ रुपए बढ़कर 63,971.38 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। जनधन से निकासी का सिलसिला पलटा है।

जनधन से निकासी का सिलसिला पलटा, जमा में हुआ 1,000 करोड़ रुपए इजाफा- India TV Paisa जनधन से निकासी का सिलसिला पलटा, जमा में हुआ 1,000 करोड़ रुपए इजाफा

नई दिल्ली। जनधन खातों से दिसंबर से निकासी का जो सिलसिला शुरू हुआ था वह अब पलट गया है। पांच अप्रैल को समाप्त सप्ताह में जनधन खातों में मा राशि 1,000 करोड़ रुपए बढ़कर 63,971.38 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।

वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 29 मार्च को प्रधानमंत्री जनधन योजना के खातों में शुद्ध जमा 62,972.42 करोड़ रुपए था। इन खातों में कुल जमा 7 दिसंबर को 74,610 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। बाद में इसमें गिरावट आनी शुरू हुई।

आंकड़ों के अनुसार 5 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में पहली बार जनधन खातों में जमा में इजाफा हुआ। पीएमजेडीवाई की शुरुआत अगस्त, 2014 में हुई थी। बैंकिंग पहुंच बढ़ाने और देश में वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहन के लिए इन्हें शुरू किया गया था।

इस बीच, जनधन खातों की संख्या बढ़कर 28.23 करोड़ हो गई है। इनमें से 18.5 करोड़ खातों को आधार से जोड़ा गया है। पिछले साल नवंबर में नोटबंदी के बाद इन खातों में जमा अचानक जोरदार तेजी आई थी।

Latest Business News