A
Hindi News पैसा बिज़नेस Good News: ट्रेन से सफर करने वालों को मिलेगी बड़ी राहत, अब बैंक से भी करा सकेंगे टिकट बुक

Good News: ट्रेन से सफर करने वालों को मिलेगी बड़ी राहत, अब बैंक से भी करा सकेंगे टिकट बुक

Good News: रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे ने एक और बड़ा कदम उठाया है है। इसके तहत अब यात्रियों को रेलवे का जनरल श्रेणी का टिकट बैंक से भी मिल जाएगा।

Good News: ट्रेन से सफर करने वालों को मिलेगी बड़ी राहत, अब बैंक से भी करा सकेंगे टिकट बुक- India TV Paisa Good News: ट्रेन से सफर करने वालों को मिलेगी बड़ी राहत, अब बैंक से भी करा सकेंगे टिकट बुक

नई दिल्ली। इंडियन रेलवे रेल यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए एक और बड़ा कदम उठाने जा रहा है। इसके तहत अब यात्रियों को रेलवे का जनरल श्रेणी का टिकट बैंक से भी मिल जाएगा। इसका मतलब साफ है कि ट्रेन टिकट के लिए अब आपको रेलवे स्टेशन नहीं जाना होगा, बल्कि आपके पड़ोस वाले बैंक पर भी टिकट मिल जाएगा।

क्या है रेलवे का नया प्लान

रेलवे बोर्ड ने अगस्त 2016 में इस योजना पर काम शुरू किया था, जो अब अपने अंतिम चरण में है। इस योजना को लेकर भारतीय स्टेट बैंक और रेलवे में बातचीत चल रही है।

तस्वीरों में देखिए इस शाही ट्रेन को

Maharajas' Express Train

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

बैंकों में लगेगी ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन

  • रेलवे बैंक से लोगों को टिकट देने के लिए दो तरह की योजना पर विचार कर रही है ताकि कम खर्च में जल्द नई सुविधा शुरू कर सके।
  • रेलवे बैंक परिसर में ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगा सकती है।
  • बैंकों के एटीएम में सुधार कर रेलवे टिकट का ऑप्शन अपडेट होंगे।
  • माना जा रहा है कि अप्रैल तक भारतीय स्टेट बैंक से इस योजना के लिए करार हो जाएगा।
  • इसके बाद ‘क्रिस’ की मदद से ट्रायल शुरू होगा क्योंकि बैंक व रेलवे की व्यवस्था क्रिस ही संभालती है।

एक मशीन से टिकट की तीन सुविधा

  • टाटानगर रेलवे स्टेशन पर दो ऐसे ऑटोमेटिकट टिकट वेंडिंग मशीन लगे हैं। इससे यात्री नोट, सिक्के व स्मार्ट कार्ड से भी जनरल टिकट ले सकते हैं। एक ही मशीन में तीन तरह की सुविधा वाले सीओवीटीएम जोन के चंद स्टेशनों पर ही हैं।

यात्रियों को मिलेगा इन मुश्किलों से छुटकारा

  • इस योजना से लोगों को काफी सहुलियत होगी।
  • बैंकों से टिकट मिलने की सुविधा के बाद स्टेशनों के जनरल टिकट काउंटर पर भीड़ कम हो जाएगी।
  • यात्रियों को लाइन में लगने के झंझट से भी छुटकारा मिल जाएगा।

Latest Business News