A
Hindi News पैसा बिज़नेस रेल किरायों में बढ़ोत्तरी बेहद मामूली, बढ़त से कुल घाटे के 5% की ही भरपाई: पीयूष गोयल

रेल किरायों में बढ़ोत्तरी बेहद मामूली, बढ़त से कुल घाटे के 5% की ही भरपाई: पीयूष गोयल

रेल मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक रेल किराये मे हाल मे हुई बढ़ोत्तरी बेहद मामूली है

<p>Piyush Goyal</p>- India TV Paisa Image Source : PTI Piyush Goyal

नई दिल्ली| रेल मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक रेल किराये मे हाल मे हुई बढ़ोत्तरी बेहद मामूली है और इसका रेलवे की सेहत पर काफी कम असर पड़ेगा। राज्य सभा में किरायों में बढ़ोत्तरी पर जबाव देते हुए रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधाएं बढ़ा रहा है। जिससे रेल की आय के मुकाबले खर्च में काफी बढ़त देखने को मिल रही है। किराये में बढ़त काफी संवेदनशील मुद्दा है ऐसे में रेल के किराए में काफी मामूली बढ़त ही की गई है।

रेल मंत्री ने जानकारी दी कि फिलहाल रेलवे देश भर में यात्री सेवाओं को पहुंचाने में 55 हजार करोड़ रुपये का घाटा उठा रही है। वहीं दूसरी तरफ लागत में बढ़त जारी है, 7वे वेतन आयोग की वजह से खर्चे बढ़ गए हैं। उनके मुताबिक ऐसे हालातो में में किरायों में मौजूदा बढ़ोत्तरी काफी कम है। यात्री किराए बढ़ाने से घाटे के 5 फीसदी की ही भरपाई होगी। रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे के अपने पैरों पर खड़े होने की दिशा में ये बढ़त बेहद कम है। 

रेलवे ने पिछले साल ही किरायों में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया था। जिसमें 4 पैसे प्रति किलोमीटर की अधिकतम बढ़त दर्ज हुई है।  नई दरें पहली जनवरी से लागू हुई हैं।

Latest Business News