A
Hindi News पैसा बिज़नेस Consumer Benefit : अनचाहे Video Ads पर अंकुश लगाने की तैयारी में है TRAI

Consumer Benefit : अनचाहे Video Ads पर अंकुश लगाने की तैयारी में है TRAI

TRAI इस महीने उद्योग विशेषज्ञों के साथ अनचाहे ऑनलाइन Video Ads के मुद्दे पर विचार करेगा। इन अनचाहे विज्ञापनों के कारण उपभोक्ता की डेटा लागत बढ़ जाती है।

Consumer Benefit : अनचाहे Video Ads पर अंकुश लगाने की तैयारी में है TRAI- India TV Paisa Consumer Benefit : अनचाहे Video Ads पर अंकुश लगाने की तैयारी में है TRAI

नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) इस महीने उद्योग विशेषज्ञों के साथ अनचाहे ऑनलाइन Video Ads के मुद्दे पर विचार करेगा। इस तरह के विज्ञापन उपभोक्ता की जानकारी के बिना खुद ही डाउनलोड हो जाते हैं, जिससे उपभोक्ता की डेटा लागत बढ़ जाती है।

यह भी पढ़ें : अगर Jio सिम एक्टिवेट होने के बावजूद नहीं उठा पा रहे ऑफर्स का लाभ, तो अपनाएं ये उपाए

24 अक्‍टूबर को होगी TRAI की संगोष्‍ठी

  • अधिकारियों के अनुसार, हैदराबाद में 24 अक्‍टूबर को इस बारे में ट्राई द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
  • इसमें TRAI गहराई से इस मुद्दे की समीक्षा करेगा।
  • इस बात पर भी विचार किया जाएगा कि क्या इस तरह के डाउनलोड के लिए नियमन की जरूरत है।
  • एक अधिकारी ने कहा कि कुछ साइटों के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस तरह के अनचाहे Video Ads उपभोक्ता की जानकारी के बिना डाऊनलोड हो जाते हैं।
  • इससे डेटा की खपत होती है क्योंकि डेटा के इस्तेमाल में पारदर्शिता नहीं होती।

यह भी पढ़ें : आसान है Mobile से परमानेंट डिलीट हो चुकी तस्‍वीरें वापस पाना, इस सॉफ्टवेयर का करें इस्‍तेमाल

डेटा की बेजा खपत का है ये मुद्दा

  • अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह मुद्दा सामग्री या कंटेंट के नियमन का नहीं है।
  • ट्राई इन ऑनलाइन Video Ads के कंटेंट की जांच नहीं करेगा।

TRAI के एक अधिकारी ने कहा- 

 यह डेटा का इस्तेमाल गैर पारदर्शी तरीके से होने के बारे में है। 20 से 30 पैसे प्रति एमबी के हिसाब से डेटा महंगा है। इस मुद्दे की समीक्षा करने की जरूरत है।

Latest Business News