A
Hindi News पैसा बिज़नेस स्पेक्ट्रम की बिक्री के समय को लेकर इंडस्ट्री से राय लेगा ट्राई, कंपनियों को विचार रखने का मिलेगा मौका

स्पेक्ट्रम की बिक्री के समय को लेकर इंडस्ट्री से राय लेगा ट्राई, कंपनियों को विचार रखने का मिलेगा मौका

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) स्पेक्ट्रम की अगली नीलामी के समय पर इंडस्ट्री की राय लेगा। ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने यह जानकारी दी।

स्पेक्ट्रम की बिक्री के समय को लेकर इंडस्ट्री से राय लेगा ट्राई, कंपनियों को विचार रखने का मिलेगा मौका- India TV Paisa स्पेक्ट्रम की बिक्री के समय को लेकर इंडस्ट्री से राय लेगा ट्राई, कंपनियों को विचार रखने का मिलेगा मौका

ट्राई के चेयरमैन शर्मा ने कहा, हम सभी अंशधारकों के विचार जानने के लिए विचार विमर्श की प्रक्रिया चला रहे हैं इससे न सिर्फ स्पेक्ट्रम के आरक्षित मूल्य, बल्कि अन्य मुद्दों यानी स्पेक्ट्रम बिक्री के समय पर भी विचार लिए जाएंगे। उसके बाद नियामक इस बारे में अपनी सिफारिशें सरकार को सौंपेगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल ट्राई के यह कहना जल्दबाजी होगा कि स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए यह सही समय है या नहीं। उन्होंने कहा कि आगामी विचार विमर्श की प्रक्रिया में सभी मुद्दों पर चर्चा होगी। ट्राई अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप देने के बाद उन्हें सरकार के समक्ष रखेगा। विचार विमर्श की प्रक्रिया के तहत प्रीमियम 700 मेगाहट्र्ज बैंड के स्पेक्ट्रम के मूल्य की भी समीक्षा होगी।

Latest Business News