A
Hindi News पैसा बिज़नेस Jio के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, TRAI ने कहा- नेटवर्क पर कम हुआ कंजेशन

Jio के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, TRAI ने कहा- नेटवर्क पर कम हुआ कंजेशन

Reliance Jio के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के मुताबिक जियो के नेटवर्क पर कंजेशन लेवल तेजी से कम हुआ है।

Jio के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, TRAI ने कहा- नेटवर्क पर कम हुआ कंजेशन- India TV Paisa Jio के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, TRAI ने कहा- नेटवर्क पर कम हुआ कंजेशन

नई दिल्ली। Reliance Jio  के ग्राहकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के मुताबिक जियो के नेटवर्क पर कंजेशन लेवल तेजी से कम हुआ है। दरअसल आइडिया और वोडाफोन के आवश्यक नियमों को पूरा करने और जियो को पर्याप्त संख्या में प्वाइंटऑफ इंटरकनेक्ट (PoI) उपलब्ध कराने से मामले की स्थिति में सुधार आया है। हालांकि भारती एयरटेल के लिए कंजेशन लेवल आठ सर्कल में तय सीमा से अधिक है।

यह भी पढ़े: #Budget2017: रोजगार के मौके बनाने वाली कंपनियों को टैक्स इन्सेंटिव देने की योजना, बजट में सकता है ऐलान

TRAI ने उठाए थे ये कदम

  • पुरानी टेलीकॉम कंपनियों और जियो के बीच PoI को लेकर विवाद हुआ था और ट्राई ने पिछले साल अक्टूबर में पुरानी टेलीकॉम कंपनियों के जियो को पर्याप्त संख्या में PoI उपलब्ध न कराने के कारण उन पर 3,050 करोड़ रुपए की कुल पेनाल्टी लगाने की भी सिफारिश की थी।
  • आइडिया और वोडाफोन ने पेनाल्टी लगाने के कदम को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी।
  • शर्मा ने कहा, मुझे बताया गया है कि आइडिया और वोडाफोन की ओर से PoI कंजेशन में सुधार हुआ है।
  • एयरटेल ने भी इसमें काफी कमी की है, लेकिन कुछ सर्कल में यह 0.5 फीसदी की तय सीमा से अधिक है।

यह भी पढ़े: बैंक-ATM से कैश निकालने की सीमा फरवरी में हो जाएगी खत्म, RBI जल्द कर सकता है ऐलान

जियो ने हाल ही में कहा था कि उसके नेटवर्क से एयरटेल के नेटवर्क पर होने वाली प्रत्येक 1,000 कॉल के लिए फेलियर रेट अभी भी 175 कॉल का बना हुआ है, जबकि सर्विस क्वॉलिटी रेगुलेशंस में इसके लिए तय सीमा प्रत्येक 1,000 कॉल में से 5 की है।

जियो पर अभी भी कंजेशन की समस्या बरकरार

  • जियो के पास लॉन्च के बाद से 7.3 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। हालांकि, कंपनी के नेटवर्क पर अभी भी कंजेशन की समस्या बरकरार है।

यह भी पढ़ें : Jio की चुनौती से निपट लेगी Airtel, Idea और Vodafone के मार्केट शेयर में आएगी गिरावट: CLSA

तस्वीरों में देखिए लाइफ के स्मार्टफोन

lyf Smart Phone

lyf-flame

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

जियो की लॉन्चिंग के बाद एयरटेल का मुनाफा 54% गिरा

  • एयरटेल के अक्टूबर-दिसंबर के नतीजों से पता चला है कि टेलीकॉम मार्केट में जियो के आने से उसके प्रॉफिट पर बड़ा असर पड़ा है।
  • अक्टूबर-दिसंबर के दौरान कंपनी के प्रॉफिट में 54 फीसदी की कमी दर्ज की गई।

एयरटेल-आइडिया ने जियो के खिलाफ ट्रिब्यूनल में दाखिल की थी याचिका

  •  एयरटेल और आइडिया दोनों ने टेलीकॉम ट्रिब्यूनल में अलग-अलग एप्लिकेशन दायर कर रेगुलेटर से जियो को फ्री वॉयस और डेटा सर्विसेज ऑफर करने से रोकने का निवेदन किया है।
  • आइडिया ने कहा है कि ट्राई के सर्विस क्वॉलिटी के नॉर्म्स PoI उपलब्ध कराने पर उसके रूल्स के विपरीत हैं।

यह भी पढ़ें : Jio को टक्कर में Airtel के बाद Idea ने लॉन्च किया नया अनलिमिटेड FREE कॉल और इन्टरनेट डेटा प्लान

Latest Business News