नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के अगले दौर की स्पेक्ट्रम नीलामी पर अगले 15 दिन के भीतर परामर्श प्रक्रिया शुरू करने की उम्मीद है। यहां एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने कहा, हमें इसके स्पेक्ट्रम नीलामी पर परामर्श पत्र करीब 15 दिनों में जारी करने की उम्मीद है।
दूरसंचार विभाग ने ट्राई से 5जी सेवाओं के लिए भी सुझाव मांगे
दूरसंचार विभाग ने विभिन्न आवृत्ति के स्पेक्ट्रमों की नीलामी के लिए कीमत पर ट्राई के सुझाव मांगे हैं। इसमें 700 मेगाहट्र्ज वाला प्रीमियम बैंड भी शामिल है जो अक्तूबर 2016 की नीलामी में बिका नहीं था। दूरसंचार विभाग ने ट्राई से 5जी सेवाओं के लिए भी सुझाव मांगे हैं। शर्मा ने कहा कि परामर्श प्रक्रिया में आमतौर पर छह माह का समय लगता है। उसी समय तक इस बारे में सुझाव दिए जाने की उम्मीद है। यह भी पढ़े: Jio ने डेडलाइन से पहले TRAI को सौंपा ‘धन धना धन’ ऑफर का टैरिफ प्लान, अब आगे क्या
पुराने पड़ चुके नियमों को खत्म करने को TRAI ने बनाए उपसमूह
TRAI ने लाइसेंसिंग, दर और सेवा गुणवत्ता क्षेत्रों के लिए तीन उपसमूहों का गठन किया है। ये समूह पुराने और बेकार हो चुके नियमनों और आदेशों की पहचान करेंगे और उन्हें समाप्त करेंगे। ट्राई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पूरी प्रक्रिया अगले दो से तीन माह में पूरी हो जाएगी। यह भी पढ़े: MTNL जल्द लॉन्च करेगी नया प्लान, 399 रुपए में मिलेगा फ्री कॉलिंग के साथ सुपरफास्ट इंटरनेट
भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया, रिलायंस जियो, आइडिया सेल्युलर, टेलीनॉर और भारत संचार निगम लि. के प्रतिनिधि इस उपसमूहों में शामिल हैं। इसके अलावा इस प्रक्रिया में उद्योग संगठनों सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) एसोसिएशन ऑफ यूनिफाइड टेलीकॉम सर्विस प्रोवाडर्स ऑफ इंडिया (ऑस्पी) और आईएसपी एसोसिएशन ऑफ इंडिया को भी इस प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।यह भी पढ़े: वीवो जियो क्रिकेट मानिया ऑफर, जियो यूजर्स पा सकते हैं 168GB मुफ्त 4G डाटा
Latest Business News