A
Hindi News पैसा बिज़नेस वित्‍त मंत्रालय ने निवेशकों को चेताया, कहा अपने जोखिम पर करें बिटकॉइन में ट्रेड सरकार नहीं होगी जिम्‍मेदार

वित्‍त मंत्रालय ने निवेशकों को चेताया, कहा अपने जोखिम पर करें बिटकॉइन में ट्रेड सरकार नहीं होगी जिम्‍मेदार

सरकार ने आज निवेशकों को चेतावनी देते हुए बिटकॉइन जैसी वर्चुअल करेंसी से सतर्क रहने को कहा है। सरकार ने कहा कि क्रिप्‍टोकरेंसी पोंजी स्‍कीम की तरह हैं।

Bitcoin - India TV Paisa Bitcoin

नई दिल्‍ली। सरकार ने आज निवेशकों को चेतावनी देते हुए बिटकॉइन जैसी वर्चुअल करेंसी से सतर्क रहने को कहा है। सरकार ने कहा कि क्रिप्‍टोकरेंसी पोंजी स्‍कीम की तरह हैं। इनकी कोई कानूनी मान्‍यता नहीं है और इस तरह की करेंसी की कोई सुरक्षा नहीं है।

वित्‍त मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसी की कीमत पूरी तरह अटकलों पर आधारित परिणाम है और इसलिए इसकी कीमतों में इतना उतार-चढ़ाव हो रहा है। बयान के मुताबिक इस तरह के निवेश में वैसा ही उच्च स्तर का जोखिम है जैसा कि पोंजी योजनाओं में होता है। इससे निवेशकों को अचानक से भारी नुकसान हो सकता है विशेषकर खुदरा ग्राहकों को जिनकी मेहनत की गाड़ी कमाई को झटका लग सकता है। 

उल्लेखनीय है कि बिटकॉइन समेत हाल के दिनों में वर्चुअल करेंसी (क्रिप्टोकरेंसी) के मूल्य में तेजी से वृद्धि हुई है। यह वैश्विक स्तर के साथ-साथ भारत में भी हुई है। मंत्रालय का कहना है कि इस तरह की मुद्रा का कोई वास्तविक मूल्य नहीं है और ना ही इसके पीछे कोई संपत्ति है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसी की कीमत पूरी तरह अटकलों पर आधारित परिणाम है और इसलिए इसकी कीमतों में इतना उतार-चढ़ाव है।  

मंत्रालय ने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी धारकों, यूजर्स और कारोबारियों को पहले ही भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा तीन बार इसके खतरों के प्रति आगाह किया जा चुका है। साथ ही केंद्रीय बैंक ने यह भी सूचित किया है कि इस तरह की मुद्रा के सौदों या संबंधित योजनाओं को चलाने के लिए उसने किसी को लाइसेंस या प्रमाणन नहीं दिया है। अगर फि‍र भी कोई इसमें लेनदेन करता है तो सरकार इसके लिए जिम्‍मेदार नहीं होगी।  

Latest Business News