ट्रेड फेयर खत्म होने में सिर्फ दो दिन बाकी, देखिए इस साल क्या खरीद सकते हैं आप खास
इंडिया टीवी पैसा की टीम TradeFair के इन्हीं खास पलों को अपने कैमरे में कैद करके लाई है 70 तस्वीरों में ट्रेड फेयर की अनोखी दुनिया।
नई दिल्ली। दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे TradeFair में अब सिर्फ 4 दिन ही शेष बचे हैं। इस सालाना मेले का दिल्ली वालों को खास इंतजार रहता है। यही कारण है कि 14 नवंबर से शुरू हुए ट्रेड फेयर में अभी तक करीब 10 लाख से अधिक लोग विजिट कर चुके हैं। इस ट्रेड फेयर को अगर मिनी वर्ल्ड कहा जाए तो गलत नहीं होगा। यहां देश के सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के अलावा करीब दो दर्जन देशों से कारोबारी पहुंचे हुए हैं। ऐसे में अराउंड दि वर्ल्ड विजिट के लिए इससे बेहतर कोई दूसरी जगह नहीं हो सकती। इंडिया टीवी पैसा की टीम ट्रेड फेयर के इन्हीं खास पलों को अपने कैमरे में कैद करके लाई है। बस एक क्लिक कीजिए और देखिए तस्वीरों में ट्रेड फेयर की अनोखी दुनिया।
यह भी पढ़ें : #TradeFair: अफगानिस्तान के मसालों से लेकर थाईलैंड की ज्वैलरी, तस्वीरों में देखिए इंटरनेशनल पवेलियन में क्या है खास
IndiaTV Paisa पर ट्रेड फेयर 2015 की तस्वीरें
Pragati Maidan
हिमाचल, हरियाणा, मध्य प्रदेश सहित ईरान और थाइलैंड की भी तस्वीरें
Pragati Maidan-2
स्टेट पवेलियन से लेकर इंटरनेशनल पवेलियन में बहुत कुछ है खास
व्यापार मेले में मानों पूरी दुनिया बसा दी गई हो। देश के हर राज्य से लेकर करीब 2 दर्जन देशों के प्रोडक्ट यहां पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। यहां के हॉल नंबर 1 और 17 में इंटरनेशनल पार्टिसिपेंट्स की स्टॉल है। यहां आपको अफगानिस्तान, पाकिस्तान के मसालों और ड्रायफ्रूट्स साडि़यों और सूट की स्टॉल्स भी मिलेंगे। यहां पर पाकिस्तान से खास बलूचिस्तान, कराची, सख्खर, और लाहौर की खास एंब्रॉएडरी वाली साडि़यां और सूट आए हैं। इसके अलावा शादी सीजन में ज्वैलरी की शॉपिंग करने की सोच रहे हैं तो आप व्यापार मेले में थाइलेंड और ईरान की स्टॉल भी जाएं। यहां खूबसूरत नगों के साथ गोल्ड प्लेटिंग और सिल्वर ज्वैलरी मिल जाएगी।