A
Hindi News पैसा बिज़नेस Recall: टोयोटा करेगी दुनियाभर से 65 लाख कारों का रिकॉल, पावर विंडो स्विच में कमी

Recall: टोयोटा करेगी दुनियाभर से 65 लाख कारों का रिकॉल, पावर विंडो स्विच में कमी

टोयोटा ने पावर विंडो स्विच में खराबी के कारण दुनियाभर से 65 लाख गाड़ियां वापस बुलाएगी।

Recall: टोयोटा करेगी दुनियाभर से 65 लाख कारों का रिकॉल, पावर विंडो स्विच में कमी- India TV Paisa Recall: टोयोटा करेगी दुनियाभर से 65 लाख कारों का रिकॉल, पावर विंडो स्विच में कमी

नई दिल्ली: टोयोटा ने पावर विंडो स्विच में खराबी के कारण दुनियाभर से 65 लाख गाड़ियां वापस बुलाएगी। इनमें यारिस/विट्ज सबकॉम्‍पैक्‍ट, कोरोला और कैमरी जैसे मॉडल शामिल हैं। वापस बुलाई जाने वाली गाड़ियों में 27 लाख गाड़ियां नॉर्थ अमेरिका, 12 लाख यूरोप और 6 लाख जापान से बुलाई जाएंगी।

यारिस/विट्ज सबकॉम्‍पैक्‍ट, कोरोला और कैमरी के साथ साथ मैट्रिक्‍स, आरएवी4, हाईलैंडर, लुंड्रा, सेकोइया और स्किऑन एक्‍सबी भी वापस बुलाईं जाएंगी। इन सभी का प्रोडक्शन जनवरी 2005 और दिसंबर 2010 के बीच किया गया है। आप को बता दें कि 2009 से अब तक ये चौथी बार है जब टोयोटा अपने अपने वाहनों को पावर विंडो में खराबी के कारण रिकॉल कर रहा है।

कंपनी के मुताबिक जिन कारों को वापस बुलाया जा रहा है, उनमें मैन्‍युफैक्‍चरिंग के दौरान पावर विंडो मास्‍टर स्विच में लुब्रिकेंट का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया गया है। इलेक्ट्रिकल कॉन्‍टैक्‍ट प्‍वॉइंट्स में कुछ कचरा जमा होने की भी कंपनी ने आसंका जताई है जो शॉर्ट सर्किट का कारण बन सकता है। इससे स्चिव एसेंबली ओवरहीट हो सकती है और आग भी लग सकती है।

टोयोटा ने टोयोटा ने जापान में करीब 1.40 लाख क्राउन और क्राउन मजेस्‍टा मॉडल्‍स के अलग से रिकॉल की घोषणा की है। इन मॉडल में जिस डिफेक्‍ट की बात कही गई हैउससे हूड (बोनट) अचानक खुल सकता है।

Latest Business News