नई दिल्ली। दुनिया की नंबर वन ऑटो कंपनी की रेस में टोयोटा ने एक बार फिर जनरल मोटर्स और फॉक्सवैगन को पीछे छोड़ दिया है। चालू वित्त वर्ष 2015-16 के पहले 9 महीनों के दौरान टोयोटा ने दोनों कंपनियों के मुकाबले दुनियाभर में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेची हैं। टोयोटा ने 2015 के पहले 9 महीने के दौरान दुनियाभर में 75 लाख गाड़ियां बेचकर नंबर 1 का खिताब बरकरार रखा है।
मारुति ने प्रीमियम हैचबैक बलेनो की लॉन्च, 4.99 से 8.11 लाख रुपए है कीमत
9 महीने में बेची 75 लाख गाड़ियां
सोमवार को जारी कंपनी के आंकड़ों के मुताबिक टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन ने चालू वित्त वर्ष की तीन तिमाहियों में 74.98 गाड़ियां बेची हैं, जो कि पिछले साल के मुकाबले 1.5 फीसदी कम हैं। जबकि, प्रतिस्पर्धी जर्मनी की कंपनी फॉक्सवैगन ने 74.30 लाख गाड़ियां ही बेच पाई है। वहीं, जनरल मोटर्स ने इस दौरान 72 लाख गाड़ियां बेची हैं, जो कि पिछले साल के समान अवधि के मुकाबले 1 फीसदी कम है। दोनों कंपनियों ने महीने के शुरुआत में बिक्री के आंकड़े जारी किए थे।
सुजुकी के लिए मारुती बनी कमाई का जरिया, 15 साल में 6.6 गुना बढ़ा रॉयल्टी भुगतान
फॉक्सवैगन जनवरी-जून के दौरान टोयोटा को पीछे छोड़ पहली बार दुनिया की नंबर 1 कार कंपनी बन गई थी। पिछले महीने फॉक्सवैगन में इमिशन घोटाले का पता चला था, जिसके कारण उसकी बिक्री में गिरावट आई है। डीजल कारों में इमिशन टेस्ट को गलत बताने वाले सॉफ्टवेयर को लगाने के आरोप से कंपनी घिरी है। इसकी वजह से कंपनी की साख गिरी है और बिक्री पर नकारात्मक असर पड़ा है।
70 साल तक जनरल मोटर्स थी नबंर 1
अमेरिका के डेट्रायट स्थित जनरल मोटर्स 2008 से पहले लगातार 70 वर्षों तक दुनिया की नंबर 1 कंपनी थी। 2008 में टोयोटा ने जनरल मोटर्स से नबंर 1 का ताज छीन लिया। हालांकि, 2011 में जब उत्तर-पूर्वी जापान में सुनामी और भूकंप की वजह से उत्पादन प्रभावित हुआ था, उस आपदा के कारण जनरल मोटर्स एक बार फिर शीर्ष स्थान पर पहुंच गई थी। इसके बाद, टोयोटा ने बड़ी वापसी की और पिछले तीन साल से दुनियां की नंबर 1 वाहन कंपनी बनी हुई है।
2014 में टोयटा ने बेची 102.3 लाख गाड़ियां
प्रियस हाइब्रिड, केमरी सेडान और लेक्सस जैसी लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी टोयोटा ने 2014 में 102.3 लाख गाड़ियां बेची थीं। उसी वर्ष, फॉक्सवैगन ने 101.4 लाख गाड़ियां बेची। कैडिलैक और ओपल बनाने वाली जीएम 99.2 लाख गाड़ियां बेचकर तीसरे स्थान पर रही।
Latest Business News