A
Hindi News पैसा बिज़नेस 2020 में आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या 6 साल में दोगुना हुई

2020 में आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या 6 साल में दोगुना हुई

2014 से लेकर अब तक टैक्स रिटर्न दायर करने वालों की संख्या दोगुना हो गई है। वित्त मंत्री ने आज बजट भाषण में जानकारी दी की 2020 में टैक्स रिटर्न भरने वालों की संख्या 6.84 करोड़ हो गई, जो कि 2014 में 3.31 करोड़ थी

<p>आयकर रिटर्न की...- India TV Paisa Image Source : BUSINESS आयकर रिटर्न की संख्या ्6 साल में दोगुना

नई दिल्ली। ज्यादा से ज्यादा लोगों को टैक्स सिस्टम से जोड़ने की सरकार की कोशिश लगातार कामयाब हो रही है। 2014 से लेकर अब तक टैक्स रिटर्न दायर करने वालों की संख्या दोगुना हो गई है। वित्त मंत्री ने आज बजट भाषण में जानकारी दी की 2020 में टैक्स रिटर्न भरने वालों की संख्या  6.84 करोड़ हो गई, जो कि 2014 में 3.31 करोड़ थी। टैक्स रिटर्न का मतलब टैक्स देना नहीं होता ये सिर्फ अपनी आय को टैक्स विभाग के सामने घोषित करना होता है, विभाग आपके द्वारा घोषित आय के आधार पर तय करता है कि आप पर टैक्स की देनदारी बनती है या नहीं। हालांकि रिटर्न की वजह से आप सिस्टम में शामिल हो जाते हो और आय और उसपर टैक्स को लेकर पारदर्शिता बढ़ती है। 

 

Latest Business News