A
Hindi News पैसा बिज़नेस मोदीराज में धान का समर्थन मूल्य 34% और रागी का 93% बढ़ाया, जानिए अन्य फसलों का हाल

मोदीराज में धान का समर्थन मूल्य 34% और रागी का 93% बढ़ाया, जानिए अन्य फसलों का हाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए फसलों के समर्थन मूल्य में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को भी सरकार ने खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी का ऐलान किया है और 2 महीने पहले ही मोदी सरकार को सत्ता में आए हुए 4 साल हुए हैं, ऐसे में नजर डालते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य में कितनी बढ़ोतरी हुई है

Total Kharif MSP rise during PM Modi regime - India TV Paisa Total Kharif MSP rise during PM Modi regime 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए फसलों के समर्थन मूल्य में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को भी सरकार ने खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी का ऐलान किया है और 2 महीने पहले ही मोदी सरकार को सत्ता में आए हुए 4 साल हुए हैं, ऐसे में नजर डालते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य में कितनी बढ़ोतरी हुई है।

आंकड़ों पर नडर डालें तो खरीफ मार्केटिंग सीजन 2013-14 से लेकर 2018-19 तक सभी प्रमुख खरीफ फसलों में समर्थऩ मूल्य में सबसे अधिक बढ़ोतरी रागी में दर्ज की गई है जबकि मूंगफली का समर्थन मूल्य सबसे कम बढ़ा है। आंकड़ों के मुताबिक 2013-14 से लेकर 2018-19 तक रागी के समर्थन मूल्य में 93.13 प्रतिशत और मूंगफली के समर्थन मूल्य में 22.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

अन्य फसलों की बात करें तो इस दौरान धान का समर्थन मूल्य करीब 34 प्रतिशत, ज्वार का 62 प्रतिशत, बाजरा का 56 प्रतिशत, मूंग का 55 प्रतिशत, तुअर का 31.97 प्रतिशत, उड़द का 30.23 प्रतिशत, सोयाबीन का 32.77 प्रतिशत और कपास का 39 प्रतिशत बढ़ा है।

2013-14 से लेकर 2018-19 तक अलग-अलग खरीफ फसलों के समर्थन मूल्य में हुई बढ़ोतरी इस तरह से है।

Kharif MSP rise From 2013-14 to 2018-19
फसल 2018-19 का समर्थन मूल्य (रु/क्विंटल) 2013-14 का समर्थन मूल्य (रु/क्विंटल) बढ़ोतरी (%)
सामान्य धान 1750 1310 33.58
ए ग्रेड धान 1770 1345 31.59
ज्वार 2430 1500 62
बाजरा 1950 1250 56
तुअर 5675 4300 31.97
मूंग 6975 4500 55
उड़द 5600 4300 30.23
मूंगफली 4890 4000 22.25
सूरजमुखी 5388 3700 45.62
सोयाबीन 3399 2560 32.77
तिल 6249 4500 38.86
कपास (मीडियम स्टे.) प्रति170 किलो  5150 3700 39.18
कपास (लॉन्ग स्टे.) प्रति170 किलो  5450 4000 36.25

 

Latest Business News