A
Hindi News पैसा बिज़नेस तोशीबा बेचेगी अपना फ्लैश चिप ऑपरेशन, 1.3 अरब डॉलर के घोटाले से उबरने की है कोशिश

तोशीबा बेचेगी अपना फ्लैश चिप ऑपरेशन, 1.3 अरब डॉलर के घोटाले से उबरने की है कोशिश

जापान की तोशीबा कॉर्प ने 1.3 अरब डॉलर के एकाउंटिंग घोटाले से उबरने के लिए अपना चिप बिजनेस बेचने की योजना बनाई है।

तोशीबा बेचेगी अपना फ्लैश चिप ऑपरेशन, 1.3 अरब डॉलर के घोटाले से उबरने की है कोशिश- India TV Paisa तोशीबा बेचेगी अपना फ्लैश चिप ऑपरेशन, 1.3 अरब डॉलर के घोटाले से उबरने की है कोशिश

टोक्‍यो। जापान की तोशीबा कॉर्प ने 1.3 अरब डॉलर के एकाउंटिंग घोटाले से उबरने के लिए अपना चिप बिजनेस बेचने की योजना बनाई है। इस मामले से जुड़े तीन लोगों ने यह बात शनिवार को रॉयटर्स को बताई। इलेक्‍ट्रॉनिक कंपनी ने इसके लिए बोलियां स्‍वीकार करना शुरू कर दिया है। इसके लिए डेवलपमेंट बैंक ऑफ जापान इंक ने अपनी रुचि दिखाई है। इस सरकारी बैंक ने पहले ही सेको होल्डिंग्‍स कॉर्प के सेमीकंडक्‍टर ऑपरेशन में निवेश कर रखा है।

यह भी पढ़ें

भारतीय स्‍टार्टअप्‍स पर है जापान के सॉफ्टबैंक की नजर, 10 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना

इस मामले से सीधे जुड़े दो लोगों ने बताया कि इस बिक्री के तहत तोशीबा के प्रमुख नंद फ्लैश मेमोरी ऑपरेशन को बेचा जाएगा। इस बिजनेस के तहत सिस्‍टम एलएसआई और डिसक्रेट चिप्‍स बनाई जाती हैं, जिनका उपयोग कार, होम एप्‍लायंसेस और इंडस्ट्रियल मशीनरी में प्रमुखता से किया जाता है। घाटे में चल रहे इस कंपनी ने मार्च 2015 में 330 अरब येन (2.78 अरब डॉलर) की बिक्री दर्ज की है।

तोशीबा के प्रवक्‍ता ने रॉयटर्स को बताया कि कंपनी ने अभी तक अपने चिप ऑपरेशन को बेचने का फैसला नहीं किया है, जबकि डेवलपमेंट बैंक ऑफ जापान के प्रवक्‍ता ने कोई भी बयान देने से इंकार कर दिया। एकाउंटिंग घोटाले के चलते तोशीबा अब न्‍यूक्लियर और अन्‍य एनर्जी ऑपरेशन के साथ ही साथ स्टोरेज बिजनेस पर ध्‍यान दे रही है, जो स्‍मार्टफोन में नंद फ्लैश मेमोरी चिप्‍स के उपयोग का केंद्र है। टोक्‍यो की यह कंपनी, जो कि अपना नॉन-कोर ऑपरेशन बेच रही है, ने साउथ कोरिया की सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी लिमिटेड के साथ प्रतिस्‍पर्धा करने के लिए अपने जापन में फ्लैश मेमोरी प्रोडक्‍शन क्षमता बढ़ाने के लिए भारी निवेश की योजना बनाई है।

Latest Business News