चेन्नई। Toshiba-JSW पावर सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी चेन्नई इकाई में अभी तक का पहला मेड इन इंडिया भार टरबाइन जेनरेटर तैयार किया है। कंपनी ने इस हैवी जेनसेट को निर्धारित परियोजना स्थल के लिए भेज भी दिया है।
तोशीबा बेचेगी अपना फ्लैश चिप ऑपरेशन, 1.3 अरब डॉलर के घोटाले से उबरने की है कोशिश
Toshiba-JSW के आज यहां जारी बयान के अनुसार इस जेनरेटर को कर्नाटक में कुडगी सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर स्टेशन की दूसरी इकाई के लिए तैयार किया गया है। इसकी क्षमता 800 मेगावाट की है। यह जेनरेटर (एसटीजी) तोशिया का बड़े पैमान का पहला जेनरेशन सिस्टम है। जिसे स्थानीय स्तर पर खरीदे गए हिस्सों और सिस्टम के साथ भारत में निर्मित, असेंबल और परीक्षण किया गया है।
For Black Money: अब 3 लाख से अधिक के नकद लेन-देन पर लगेगी रोक, नहीं रख सकेंगे 15 लाख से ज्यादा कैश
Toshiba-JSW के प्रबंध निदेशक योशिआकी इनेयामा ने कहा, हमने तोशिबा जेएसडब्ल्यू की स्थापना इंजीनियरिंग, खरीद, विनिर्माण, निर्माण और सेवा (ईएमपीसीएस) के जरिए एक ही जगह पर समाधान पेश करने के लिए की है। इस शिपमेंट (बिक्री) के जरिए हमने भारत व पड़ोसी देशों में ग्राहकों के लिए खरीदे से लेकर परीक्षण और शिपिंग तक, अपना स्थानीय विनिर्माण शुरू किया है।
Latest Business News