नई दिल्ली। मार्केट कैपिटालाइजेशन के लिहाज से देश की दस टॉप कंपनियों में से नौ का मार्केट कैप बीते सप्ताह कुल मिलाकर 68,023 करोड़ रुपए बढ़ा। इस दौरान आईटी कंपनी टीसीएस के मार्केट कैप में सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई। आलोच्य सप्ताह में आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईटीसी, सनफार्मा, एचयूएल, ओएनजीसी व एचडीएफसी का मार्केट कैप बढ़ा। मार्केट कैप के लिहाज से टॉप दस कंपनियों में केवल सीआईएल के एमकैप में गिरावट आई।
इस दौरान टीसीएस का मार्केट कैप 18,610.7 करोड़ रुपए बढ़कर 4,97,168.53 करोड़ रुपए हो गया और मार्केट कैप के लिहाज से सबसे लाभ दर्ज करने वाली कंपनी रही। एचयूएल का मार्केट कैप 9845.92 करोड़ रुपए बढ़कर 1,93,780.56 करोड़ रुपए, आरआईएल का मार्केट कैप 8943.43 करोड़ रुपए बढ़कर 3,45,245.77 करोड़ रुपए, आईटीसी का मार्केट कैप 7,725.32 करोड़ रुपए बढ़कर 2,66,322.32 करोड़ रुपए, ओएनजीसी का मार्केट कैप 5,946.07 करोड़ रुपए बढ़कर 1,82,231.94 करोड़ रुपए हो गया।
इसी तरह एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 5,675.78 करोड़ रुपए बढ़कर 2,73,360.17 करोड़ रुपए, एचडीएफसी का मार्केट कैप 5,395.15 करोड़ रुपए बढ़कर 1,75,867.80 करोड़ रुपए हो गया। सन फार्मा का मार्केट कैप 4,801.31 करोड़ रुपए, इंफोसिस का मार्केट कैप 1,079.56 करोड़ रुपए बढ़ा। वहीं आलोच्य सप्ताह में सीआईएल का मार्केट कैप 2,242.31 करोड़ रुपए घटकर 1,74,931.71 करोड़ रुपए रहा।
Latest Business News