A
Hindi News पैसा बिज़नेस टॉप चार कंपनियों के मूल्‍यांकन में 19,173 करोड़ रुपए की गिरावट

टॉप चार कंपनियों के मूल्‍यांकन में 19,173 करोड़ रुपए की गिरावट

देश की टॉप चार भारतीय कंपनियों का बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह 19,173.4 करोड़ रुपए घट गया। इसमें सर्वाधिक नुकसान टीसीएस को हुआ।

TCS का मार्केट कैप 15,034 करोड़ रुपए घटा, टॉप चार कंपनियों के मूल्‍यांकन में 19,173 करोड़ रुपए की गिरावट- India TV Paisa TCS का मार्केट कैप 15,034 करोड़ रुपए घटा, टॉप चार कंपनियों के मूल्‍यांकन में 19,173 करोड़ रुपए की गिरावट

नई दिल्ली। देश की टॉप चार भारतीय कंपनियों का बाजार मूल्‍यांकन पिछले सप्ताह 19,173.4 करोड़ रुपए घट गया। इसमें सर्वाधिक नुकसान टीसीएस को हुआ। टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और ओएनजीसी के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह नुकसान हुआ, जबकि आरआईएल, एचडीएफसी, एचयूएल, कोल इंडिया लिमिटेड और सन फार्मा ने लाभ दर्ज किया।

शीर्ष 10 कंपनियों में चौथे स्थान पर मौजूद, आईटीसी का तुलनात्मक आंकड़ा उपलब्ध नहीं हो सका। ऐसा शेयर की बोनस पेशकश से जुड़े समयोजन के कारण हुआ। टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 15,034.4 करोड़ रुपए गिरकर 4,77,927.30 करोड़ रुपए रह गया। इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 3,066.4 करोड़ रुपए गिरकर 2,66,158.5 करोड़ रुपए और ओएनजीसी का मूल्यांकन 641.66 करोड़ रुपए घटकर 1,91,300.76 करोड़ रुपए रह गया।

सेंसेक्स की टॉप 10 में से 6 कंपनियों का मार्केट कैप 37,692 करोड़ रुपए बढ़ा, रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा फायदा

एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 430.96 करोड़ रुपए गिरकर 2,97,158.80 करोड़ रुपए रह गया। इनके उलट एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 6,051.32 करोड़ रुपए बढ़कर 2,02,960.66 करोड़ रुपए हो गया। एचयूएल का पूंजीकरण 4,782.99 करोड़ रुपए बढ़कर 1,99,153.89 करोड़ रुपए हो गया और सन फार्मा का मूल्यांकन 3,501.74 करोड़ रुपए चढ़कर 1,87,373.17 करोड़ रुपए हो गया।

आरआईएल का मूल्यांकन 2,091.38 करोड़ रुपए बढ़कर 3,17,792 करोड़ रुपए और कोल इंडिया का मूलयांकन 979.04 करोड़ रुपए चढ़कर 1,96,849.50 करोड़ रुपए हो गया। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में टीसीएस प्रमुख रहा, जिसके बाद आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, इंफोसिस, एचडीएफसी, एचयूएल, सीआईएल, ओएनजीसी और सन फार्मा का स्थान रहा। पिछले सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 18 अंक गिरकर 27,126.90 बंद हुआ था।

Latest Business News