A
Hindi News पैसा बिज़नेस आदित्य बिड़ला समूह का बाजार पूंजीकरण 50 अरब डॉलर के पार, टाटा अभी भी टॉप पर, जानिए देश की शीर्ष 10 कंपनियां

आदित्य बिड़ला समूह का बाजार पूंजीकरण 50 अरब डॉलर के पार, टाटा अभी भी टॉप पर, जानिए देश की शीर्ष 10 कंपनियां

आदित्य बिड़ला कैपिटल (ABCL) की सूचीबद्धता बाद समूह का बाजार जीकरण 50 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया है

आदित्य बिड़ला समूह का बाजार पूंजीकरण 50 अरब डॉलर के पार, टाटा अभी भी टॉप पर, जानिए देश की शीर्ष 10 कंपनियां- India TV Paisa आदित्य बिड़ला समूह का बाजार पूंजीकरण 50 अरब डॉलर के पार, टाटा अभी भी टॉप पर, जानिए देश की शीर्ष 10 कंपनियां

नई दिल्ली। आदित्य बिड़ला समूह शीर्ष मूल्यांकन वाले समूहों में शामिल हो गया है। वित्तीय इकाई आदित्य बिड़ला कैपिटल (ABCL) की सूचीबद्धता बाद समूह का बाजार जीकरण 50 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गया है। हालांकि, 132 अरब डॉलर के बाजार मूल्यांकन के साथ टाटा समूह शीर्ष पर कायम है। शुक्रवार को कारोबार बंद होने के समय कुमार मंगलम बिड़ला की अगुवाई वाली सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 3,42,354.87 करोड़ रुपए या 53.5 अरब डॉलर रहा।

समूह की विभिन्न सूचीबद्ध कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट का बाजार मूल्यांकन 1,10,097.70 करोड़ रुपए और ग्रासिम इंडस्ट्रीज का 76,881.73 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। हाल में सूचीबद्ध हुई आदित्य बिड़ला कैपिटल मार्केट का बाजार पूंजीकरण 55,000 करोड़ रुपए, हिंडाल्को का 54,607.09 करोड़ रुपए, आइडिया सेल्युलर का 32,155.73 करोड़ रुपए और आदित्य बिड़ला मनी का 547.71 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

भारतीय समूहों में टाटा समूह बाजार मूल्यांकन के हिसाब से शीर्ष पर है। टाटा समूह की कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 8,46,567 करोड़ रुपए या 132.5 अरब डॉलर है। टाटा समूह की कुल 29 कंपनियां सूचीबद्ध हैं। इनमें टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टीसीएस, टाटा पावर, टाटा केमिकल्स, टाटा ग्लोबल बीवरेजेज, टाटा टेलीसर्वसिेज और टाइटन शामिल हैं।

टाटा समूह के बाद एचडीएफसी समूह का नंबर आता है। एचडीएफसी समूह की तीन सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 7,54,542.26 करोड़ रुपए या 117 अरब डॉलर है। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह का कुल बाजार पूंजीकरण 5,24,011.39 करोड़ रुपए या 81.9 अरब डॉलर है। हालांकि, इसके बावजूद सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों की सूची में बिड़ला समूह की एक भी कंपनी का नाम नहीं है।

बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष दस में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 43,438.38 करोड़ रुपए बढ़ा। सप्ताह के दौरान सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 13,641.72 करोड़ रुपए बढ़कर 5,23,344.72 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इंडियन आयल कारपोरेशन का बाजार पूंजीकरण 9,760.37 करोड़ रुपए बढ़कर 2,17,641.66 करोड़ रुपए और आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 2,678.56 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 3,45,433.49 करोड़ रुपए रहा। इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 1,745.7 करोड़ रुपए बढ़कर 2,11,344.05 करोड़ रुपए और एचडीएफसी बैंक का 733.91 करोड़ रुपए बढ़कर 4,55,388.27 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

एचडीएफसी के बाजार मूल्यांकन में 555.77 करोड़ रुपए बढ़कर 2,80,317.57 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। हालांकि सप्ताह के दौरान टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में 6,144.86 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 4,71,527.32 करोड़ रुपए पर आ गया। एसबीआई का बाजार मूल्यांकन 2,373.81 करोड़ रुपए घटकर 2,39,712.04 करोड़ रुपए पर आ गया। शीर्ष दस की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, मारुति, आईओसी और इन्फोसिस का स्थान रहा।

Latest Business News