A
Hindi News पैसा बिज़नेस दुनिया के 10 देश जिनके पास है सबसे ज्यादा सोना, देखें भारत का कितना नंबर

दुनिया के 10 देश जिनके पास है सबसे ज्यादा सोना, देखें भारत का कितना नंबर

विश्व में किस देश के पास कितना गोल्ड है और भारत इस लिस्ट में कितने नंबर पर आता है। इसकी जनकारी आज हम आपको देंगे। सोना बेहद मूल्यवान धातु है।

दुनिया के 10 देश जिनके पास है सबसे ज्यादा सोना, देखें भारत का कितना नंबर- India TV Paisa Image Source : GOLD दुनिया के 10 देश जिनके पास है सबसे ज्यादा सोना, देखें भारत का कितना नंबर

नई दिल्ली: विश्व में किस देश के पास कितना गोल्ड है और भारत इस लिस्ट में कितने नंबर पर आता है। इसकी जनकारी आज हम आपको देंगे। सोना बेहद मूल्यवान धातु है। जिस देश के पास भी उसके गोल्ड रिजर्व में इस धातु की मात्रा ज्यादा है उस देश की आर्थिक स्थिती उतनी ही मजबूत होगी। भारत में केंद्रीय बैंकों के पास सोने का भंडार हैं और वह इस भंडार के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस सोने से यह सेंट्रल बैंक रुपए की वैल्यू को अधिक बनाएं रखने में स्पोर्ट करते है। सरकार सोने के भंडार को ज्यादा महत्व देती हैं। देश में जब-जब महंगाई बढ़ने लगती है तो सरकार महंगाई को कम करने के लिए बड़ी मात्रा में सोने को विदेशों से खरीदती है ताकि रुपए की वैल्यू बढ़ें और विदेशों से सामान सस्ता खरीद सकें ताकि महंगाई पर लगाम लग सके। 

सोने की लिस्ट में भारत कितने नंबर पर?

देश गोल्ड रिजर्व (टन)  विदेशी मुद्रा भंडार में गोल्ड का शेयर
अमेरिका 8133.5 78.7 फीसदी
जर्मनी 3362.4 76.1 फीसदी
इटली 2451.8 70.7 फीसदी
फ्रांस 2436.2 66.0 फीसदी
रुस 2298.5 23.7 फीसदी
चीन 1948.3 3.5 फीसदी
स्विटजरलैंड 1040.0 6.1 फीसदी
जापान 765.2 3.3 फीसदी
भारत 676.6 7.0 फीसदी
नीदरलैंड 612.5 69.0 फीसदी

इन आंकड़ों के अनुसार भारत गोल्ड रिजर्व मामले में 9वें स्थान पर है। लेकिन अगर भारत में महिलाओं के जितना सोना है उनसी गिनती कर ली जाएं तो वह इन सभी देशों के सोने के भंडार को मिलाकर भी ज्यादा होगा और वहीं इसमें भारत के अंदर मंदिरों में जितना सोना है उसको भी जोड़ दिया जाएं तो भारत का मुकाबला गोल्ड के मामले में कोई नही कर पाएगा।

पढ़ें- यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! रेलवे ने 28 विशेष ट्रेनें चलाने का ऐलान किया, ऐसे करें बुकिंग

पढ़ें- पेट्रोल डीजल को लेकर बड़ी खबर, 21 साल में पहली बार हुआ यह काम

भारत में क्या है सोने के दाम?

कोरोना संकट बढ़ते ही सोने की कीमतों पर महंगाई का असर दिखने लगा है। शुक्रवार को सोने के भाव में 2,500 रुपये प्रति 100 ग्राम की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत में 250 रुपये की वृद्धि हुई है। अप्रैल में अब तक सोने की कीमत कम नहीं हुई है, बल्कि पीली धातु की दरें लगातार बढ़ी है। यदि आप 22-कैरेट सोने का 10 ग्राम खरीद रहे हैं, तो आपको 44,550 रुपये का भुगतान करना होगा। 22 कैरेट सोने के 100 ग्राम के लिए, आपको 4,45,500 रुपये का भुगतान करना होगा। 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत आपको 45,550 रुपये होगी। इस बीच, आपको 24-कैरेट सोने के 100 ग्राम के लिए 4,55,500 रुपये का भुगतान करना होगा। 

मुंबई, पुणे, नागपुर, दिल्ली, बैंगलोर, अन्य शहरों में 22 कैरेट सोने की कीमत

मुंबई में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 44,550 रुपये, पुणे में 44,550 रुपये, नागपुर में 44,550 रुपये है। अगर आप दिल्ली में 22 कैरेट का सोना खरीद रहे हैं, तो आपको 45,150 रुपये देने होंगे। बैंगलोर में, 22 कैरेट सोने की कीमत 43,000 रुपये है। चेन्नई में, 22 कैरेट सोने की दर 43,450 रुपये है। हैदराबाद में, 22 कैरेट सोने की कीमत 43,000 रुपये है। कोलकाता में, 22 कैरेट सोने की कीमत 45,430 रुपये है।

24 कैरेट सोने की कीमत

मुंबई में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 45,550 रुपये, पुणे में 45,550 रुपये, नागपुर में 45,550 रुपये है। अगर आप दिल्ली में 24 कैरेट का सोना खरीद रहे हैं, तो आपको 49,250 रुपये देने होंगे। बैंगलोर में, 24 कैरेट सोने की कीमत 46,900 रुपये है। चेन्नई में, 24 कैरेट सोने की दर 47,400 रुपये है। हैदराबाद में, 24 कैरेट सोने की कीमत 46,900 रुपये है। कोलकाता में, 24 कैरेट सोने की कीमत 48,130 रुपये है।

Latest Business News