A
Hindi News पैसा बिज़नेस 130 रुपए किलो हुआ टमाटर का भाव, मैक्डोनाल्ड ने बर्गर में परोसना किया बंद

130 रुपए किलो हुआ टमाटर का भाव, मैक्डोनाल्ड ने बर्गर में परोसना किया बंद

बुधवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में टमाटर की कीमतों ने नया इतिहास लिखा है, जगदलपुर में टमाटर 130 रुपए प्रति किलो पर बिका है

टमाटर ने बनाया 130 रुपए/ किलो का नया रिकॉर्ड, कीमतें बढ़ने के साथ मैक्डोनाल्ड के बर्गर से हुआ गायब- India TV Paisa टमाटर ने बनाया 130 रुपए/ किलो का नया रिकॉर्ड, कीमतें बढ़ने के साथ मैक्डोनाल्ड के बर्गर से हुआ गायब

नई दिल्ली। टमाटर के भाव ने अपने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बुधवार को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में टमाटर की कीमतों ने नया इतिहास लिखा है, जगदलपुर में टमाटर 130 रुपए प्रति किलो पर बिका है। टमाटर के इस रिकॉर्डतोड़ भाव की जानकारी हम नहीं बल्कि खुद केंद्र सरकार का उपभोक्ता विभाग दे रहा है। उपभोक्ता विभाग के मुताबिक बुधवार को छत्तीसगढ़ और मध्य भारत के कई दूसरे शहरों में भी टमाटर की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। हालांकि अन्य शहरों में भाव इतना ज्यादा नहीं है, जितना जगदलपुर में दर्ज किया गया है।

टमाटर की ज्यादा कीमतों वाले शहर

शहर भाव (रु/किलो)
जगदलपुर 130
कोलकाता 95
इंदौर 91
पणजी 90
खड़गपुर 90
लखनऊ 90
नागपुर 87
मुंबई 86
वाराणसी 85
रामपुरहाट 85

19 जुलाई का भाव

स्रोत: उपभोक्ता विभाग

महानगरों में टमाटर का भाव

महानगर भाव (रु/किलो)
कोलकाता 95
मुंबई 86
चेन्नई 80
दिल्ली 73

19 जुलाई का भाव

स्रोत: उपभोक्ता विभाग

दरअसल मध्य और पश्चिम भारत में पिछले कई दिनों से भारी बरसात हो रही है जिस वजह से मंडियों में टमाटर की आवक नहीं हो रही है, साथ में कई जगहों पर बरसात से फसल के खराब होने की आशंका भी है। इसी वजह से टमाटर की कीमतों में आग लगी हुई है। टमाटर का भाव ज्यादा होने की वजह से कई रेस्टोरेंट्स ने सलाद में टमाटर देना बंद कर दिया है। दुनिया की बड़ी बर्गर फूड चेन मैक्डोनाल्ड ने तो अपने कई रेस्टोरेंट्स में बर्गर में टमाटर देना ही बंद कर दिया है।

Latest Business News