A
Hindi News पैसा बिज़नेस तेल की कीमतों में लगी आग, और महंगा हुआ पेट्रोल, क्रूड 2015 के बाद सबसे महंगा

तेल की कीमतों में लगी आग, और महंगा हुआ पेट्रोल, क्रूड 2015 के बाद सबसे महंगा

तेल की कीमतों में महंगाई की आग और भड़क गई है। क्रूड की कीमतों में बढ़ोत्‍तरी के चलते पेट्रोल और डीज़ल आज और भी महंगा हो गया है।

Petrol- India TV Paisa Petrol

नई दिल्‍ली। तेल की कीमतों में महंगाई की आग और भड़क गई है। क्रूड की कीमतों में बढ़ोत्‍तरी के चलते पेट्रोल और डीज़ल आज और भी महंगा हो गया है। आज दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 70.62 रुपए है, जबकि कल पेट्रोल की कीमत 70.53 रुपए थी। ऐसे में एक दिन में ही पेट्रोल 9 पैसे महंगा हो गया है। वहीं 1 जनवरी के भाव से तुलना करें तो तब पेट्रोल की कीमत 69.97 रुपए थी।

वहीं डीज़ल की कीमतें भी उफान पर हैं। दिल्‍ली में आज डीजल की कीमत 60.81 रुपए है, जबकि कल इसकी कीमत 60.66 पैसे थी। ऐसे में कल से लेकर आज तक डीजल 15 पैसे महंगा हो गया है। पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोत्‍तरी का मुख्‍य कारण क्रूड ऑयल के दाम में तेजी है। कच्चे तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में लगातार बढ़ रही हैं।

कच्चे तेल की कीमत 68 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई है जो 2015 के बाद कच्चे तेल की सबसे ज़्यादा कीमत है। सरकार ने चालू वित्तीय साल में कच्चे तेल की कीमत 55 डॉलर प्रति बैरल रहने का अनुमान लगाया था. हालांकि दिसंबर तक ये 54 डॉलर प्रति बैरल रहा है लेकिन अगले वित्तीय वर्ष में अगर कीमतें कम नहीं हुईं तो प्रति बैरल सरकार का अनुमान 65 डॉलर तक जा सकता है।

Latest Business News