A
Hindi News पैसा बिज़नेस पानी की जरूरत पूरी करने के लिए नर्मदा बांध पर बिजली उत्पादन बंद

पानी की जरूरत पूरी करने के लिए नर्मदा बांध पर बिजली उत्पादन बंद

पीने और सिंचाई का पानी बचाने के लिए नर्मदा बांध प्राधिकरण ने अपने छह 250 मेगावाट के पनबिजली उत्पादन टर्बाइन छह महीने से अधिक समय से बंद किए हुए हैं।

पानी की जरूरत पूरी करने के लिए नर्मदा बांध पर बिजली उत्पादन बंद, छह माह से बंद पड़े हैं टर्बाइन- India TV Paisa पानी की जरूरत पूरी करने के लिए नर्मदा बांध पर बिजली उत्पादन बंद, छह माह से बंद पड़े हैं टर्बाइन

अहमदाबाद। पीने और सिंचाई का पानी बचाने के लिए नर्मदा बांध प्राधिकरण ने अपने छह 250 मेगावाट के पनबिजली उत्पादन टर्बाइन छह महीने से अधिक समय से बंद किए हुए हैं, जिससे 2013-14 में बिजली उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद से अब तक सबसे बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। यह बात एक अधिकारी ने कही।

नर्मदा जिले के केवडि़या में स्थित सरदार सरोवर बांध के नर्मदा नदी की धारा पर रिवर बेड पावर हाउस (आरबीपीएच) टर्बाइन पिछले साल कम बारिश के कारण अक्‍टूबर से बंद पड़े हैं। अधिकारी ने कहा कि ऐसा इस गर्मी में पानी की कमी के दौरान गुजरात और राजस्थान को पेयजल की आपूर्ति के लिए पानी बचाने के लिए किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Mineral Water: बोतल बंद पानी नहीं है पूर्ण सुरक्षा की गारंटी, भारत में एक तिहाई कंपनियों की रिपोर्ट है निगेटिव

माना जाता है कि गुजरात में पानी की किल्लत के कारण आरबीपीएच के बंद रहने का सबसे लंबा दौर है। सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक एम बी जोशी ने कहा कि आरबीपीएच बंद रखने का फैसला नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण (एनसीए) द्वारा किए गए पानी के लेखे-जोखे के बाद किया गया।

यह भी पढ़ें- मोदी ने 20वीं बार की ‘मन की बात’, पानी की एक-एक बूंद बचाने पर दिया जोर

Latest Business News