A
Hindi News पैसा बिज़नेस इस सप्ताह बाजार में आएंगे तीन IPO, इन कंपनियां द्वारा 6,600 करोड़ रुपए जुटाने की है उम्मीद

इस सप्ताह बाजार में आएंगे तीन IPO, इन कंपनियां द्वारा 6,600 करोड़ रुपए जुटाने की है उम्मीद

तीन कंपनियों मैट्रीमनी.कॉम, कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्‍ट्स तथा आईसीआईसीआई लोंबार्ड (ICICI Lombard) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आएंगे।

इस सप्ताह बाजार में आएंगे तीन IPO, इन कंपनियां द्वारा 6,600 करोड़ रुपए जुटाने की है उम्मीद- India TV Paisa इस सप्ताह बाजार में आएंगे तीन IPO, इन कंपनियां द्वारा 6,600 करोड़ रुपए जुटाने की है उम्मीद

नई दिल्ली। इस सप्ताह तीन कंपनियों मैट्रीमनी.कॉम (Matrimony.com), कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्‍ट्स (Capacit’e Infraprojects) तथा आईसीआईसीआई लोंबार्ड (ICICI Lombard) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आएंगे। इन आईपीओ से कुल 6,600 करोड़ रुपए जुटने की उम्मीद है।

ऑनलाइन मैच मेकिंग पोर्टल मैट्रीमनी.कॉम का आईपीओ 11 सितंबर को खुलकर 13 सितंबर को बंद होगा। आईपीओ के तहत 130 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 37.67 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की जाएगी। कंपनी के आईपीओ से 500 करोड़ रुपए जुटने की उम्मीद है। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 983 से 985 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है।

कंपनी ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 226 करोड़ रुपए जुटाए थे। इंजीनियरिंग कंपनी कैपेसाइट इंफ्राप्रोजेक्ट्स का आईपीओ 13 सितंबर को खुलकर 15 सितंबर को बंद होगा। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 245 से 250 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी को आईपीओ से 400 करोड़ रुपए जुटने की उम्मीद है।

इसी के साथ आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 651 से 661 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। इस आईपीओ से 5,700 करोड़ रुपए जुटने की उम्मीद है। यह किसी साधारण बीमा कंपनी का पहला निर्गम होगा। आईपीओ 15 सितंबर को खुलकर 19 सितंबर को बंद होगा। इस साल अभी तक 19 कंपनियों के आईपीओ आए हैं।

Latest Business News