लंदन। टाटा ग्रुप यदि ब्रिटेन के अपने दो प्लांट्स को छोड़ने का फैसला करता है तो करीब 18,000 लोग बेरोजगार हो जाएंगे। टाटा की मंगलवार को होने वाली बोर्ड की बैठक में इन प्लांट्स के भविष्य के बारे में फैसला किया जाएगा। इस भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी के निदेशक मंडल की 29 मार्च को मुंबई में बैठक होनी है। इसमें तय किया जाएगा कि ब्रिटेन के स्कनथोर्प और पोर्ट टालबोट के दो प्लांट्स को कायम रखना है या उन्हें बेचना है।
बोर्ड यह भी निर्णय करेगा कि क्या वह पोर्ट टालबोट के घाटे वाले प्लांट में निवेश जारी रखेगा या नहीं। बोर्ड को यह भी फैसला करना है कि क्या कंपनी दो साल की पुनरुद्धार योजना का समर्थन करेगी, जिसका इस साल टाटा स्टील यूरोप के मुख्य कार्यकारी कार्ल कोहलर ने अधिग्रहण किया किया था। उसके बाद उन्होंने कंपनी छोड़ दी थी।
ऐसी आशंका है कि बोर्ड प्लांट को बेचने का फैसला कर सकता है। इसकी वजह से स्टील वर्कर्स यूनियन के महासचिव राय रिकहस और स्थानीय सांसद स्टीफन किनॉक ने भारत यात्रा कर बोर्ड को यह भरोसा दिलाने का फैसला किया कि वह इस तरह का कोई निर्णय न करे। इससे क्षेत्र में 9,000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां प्रभावित होंगी। टाटा स्टील के अधिकारियों ने कहा कि अंतिम निर्णय करते समय यह देखा जाएगा कि क्या कंपनी परिचालन को चलाने के लिए अपने ब्रिटेन के कारोबार में उल्लेखनीय राशि का निवेश करे।
Latest Business News