A
Hindi News पैसा बिज़नेस इस त्योहारी सीजन में अस्‍थाई नौकरियों में 25% वृद्धि की आस, युवाओं को मिलेगा रोजगार

इस त्योहारी सीजन में अस्‍थाई नौकरियों में 25% वृद्धि की आस, युवाओं को मिलेगा रोजगार

इस त्योहारी सीजन में अस्थाई नौकरियों में 20 से 25 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है। नए टैलेंट जोड़ कर कंपनियां बढ़ती मांग को पूरा करने की तैयारी कर रही हैं।

Good News : इस त्योहारी सीजन में अस्थाई नौकरियों में 25% वृद्धि की आस, युवाओं को मिलेगा रोजगार- India TV Paisa Good News : इस त्योहारी सीजन में अस्थाई नौकरियों में 25% वृद्धि की आस, युवाओं को मिलेगा रोजगार

नई दिल्‍ली। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। विशेषज्ञों के अनुसार, इस त्योहारी सीजन में अस्थाई नौकरियों में 20 से 25 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है। लागत बचाने तथा विभिन्न कामकाज में नए टैलेंट जोड़ने के इरादे से कंपनियां इस सीजन में बढ़ती मांग को पूरा करने की तैयारी कर रही हैं। त्योहारी सीजन गणेश पूजा से नए साल तक करीब पांच माह के लिए रहता है। ऐसे में कंपनियों को आर्डरों तथा डिलिवरी ग्रोथ को पूरा करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की जरूरत होती है।

यह भी पढ़ें : केंद्रीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने दिया दिवाली तोहफा, महंगाई भत्ते में की दो फीसदी की बढ़ोतरी

E-Commrce कंपनियां करेंगी ज्‍यादा नियुक्तियां

  • E-Commrce कंपनियों, लाजिस्टिक्स, FMCG, रिटेल, आपूर्ति श्रृंखला तथा ट्रोसपोर्टेशन में इन दिनों मांग अधिक रहती है।
  • इन उद्योगों से जुड़ी कंपनियां दिवाली से क्रिसमस तक के त्योहारी सीजन में अपने कुल कारोबार का करीब 40 से 50 प्रतिशत तक हासिल करती हैं।
  • इस दौरान ये कंपनियां बड़ी तादाद में अस्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति करती हैं।
  • इनमें इंटर्न तथा कॉलेजों और एकेडमिक इंस्‍टीट्यूशंस के युवा शामिल हैं।

ग्लोबलहंट के मैनेजिंग डायरेक्‍टर सुनील गोयल ने कहा

इस तरह की अस्थायी नियुक्ति से स्टार्ट अप की लांग टर्म की लागत बचती है। इससे उन्हें विभिन्न कामकाज के क्षेत्रों में नए संसाधनों को आजमाने का मौका भी मिलता है। बाद में इनमें से काफी प्रतिभाओं को लांग टर्म के लिए हायर भी किया जाता है।

यह भी पढ़ें : इस धनतेरस Gold की ऐसे करें खरीदारी, गहनों और ETF से ज्‍यादा मिलेगा रिटर्न

टीम लीज सर्विसेज के सहायक उपाध्यक्ष सुदीप सेन ने कहा

इस त्योहारी मौसम में अस्थाई नियुक्तियों में पिछले साल की तुलना में करीब 20 प्रतिशत बढ़ोतरी की संभावना है।

इतनी मिलती है सैलरी

  • ऐसे अस्थाई कर्मचारियों को 12,000 से 15,000 रुपए के मासिक वेतन के अलावा परफॉरमेंस आधारित वैरिएबल पेमेंट भी मिलता है।
  • सेन ने कहा कि फ्यूचर समूह त्योहारी मौसम के लिए 1,000 अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति की तैयारी कर रहा है।
  • यह पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है।

Latest Business News