नई दिल्ली। CPSE एक्सचेंज ट्रेडेड फंड की तीसरी किस्त आज शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई। इसका रख-रखाव की जिम्मेदारी रिलांयस म्यूचुअल फंड के पास है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर यह 27.61 रुपए के नेट एसेट वैल्यू (NAV) पर खुला जबकि आवंटन कीमत 26.8 रुपए थी। बांबे स्टॉक एक्सचेंज पर यह 27.49 रुपए पर खुला।
Step By Step Guide : जानिए कैसे खुलवाया जाता है बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना का खाता
दोनों स्टॉक एक्सचेंजों ने सर्कुलर जारी कहा है कि,
रिलायंस म्यूचुअल फंड सीपीएसई ईटीएफ के तहत जारी यूनिट 28 मार्च 2017 से एक्सचेंज में कारोबार के लिए उपलब्ध है।
रिलायंस म्यूचुअल फंड प्रबंधित केंद्रीय लोक उपक्रम-एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (CPSE ETF) 14-17 मार्च को अभिदान के लिए खुला। इसे 3.7 गुना अभिदान मिला। कुल 2,500 करोड़ रुपए के निर्गम के लिए 9,200 करोड़ रुपए मूल्य की बोली आई।
CPSE ETF में 10 सार्वजनिक उपक्रमों-ONGC, कोल इंडिया, IOC, GAIL India, ऑयल इंडिया, PFC, भारत इलेक्ट्रानिक्स, REC, इंजीनियर्स इंडिया तथा कंटेनर कारपोरेशन आफ इंडिया-के शेयर शामिल हैं।
Latest Business News