A
Hindi News पैसा बिज़नेस सरकार की इस स्कीम में 3.81 लाख लोगों ने जीता इनाम, अभी भी है आपके पास करोड़पति बनने का मौका

सरकार की इस स्कीम में 3.81 लाख लोगों ने जीता इनाम, अभी भी है आपके पास करोड़पति बनने का मौका

25 दिसंबर से शुरू हुई स्कीम 100 दिन तक चलेगी। इसमें ग्राहकों, व्यापारियों के पास करोड़ों रुपए जीतने का मौका होगा। नई स्कीम पर 340 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

सरकार की इस स्कीम में 3.81 लाख लोगों ने जीता इनाम, अभी भी है आपके पास करोड़पति बनने का मौका- India TV Paisa सरकार की इस स्कीम में 3.81 लाख लोगों ने जीता इनाम, अभी भी है आपके पास करोड़पति बनने का मौका

नई दिल्ली। सरकार की ओर से डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा देने के लिए 25 दिसंबर 2016 से शुरू की गई लकी ग्राहक योजना को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस मुहिम के तहत ही सरकार ने हाल ही में डिजिधन मेले का आयोजन किया था, जिसमें 2 बड़ी योजनाओं के तहत करीब 3.81 लाख उपभोक्ताओं और 21 हजार व्यापारियों को इनाम बांटे गए। नीति आयोग ने प्रेस रिलीज के माध्यम से इसकी विस्तृत जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : उड़ान योजना के तहत 190 मार्गों के लिए बोलियां मिलीं, एक घंटे की उड़ान के लिए अधिकतम किराया 2,500 रुपए

अभी तक बांटे गए 60.90 करोड़ के इनाम

  • लकी ग्राहक योजना और डिजिधन व्यापार योजना को डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया।
  • इनके तहत पूरे देश में करीब 60.90 करोड़ रुपए के इनाम बांटे गए।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि देशभर में करीब 1.94 करोड़ आम लोगों और 5.93 व्यापारियों को डिजिटल पेमेंट सिस्टम्स का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

इन 5 राज्यों के लोगों ने जीते सबसे ज्यादा इनाम

  • नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा मुहैया कराए गए डेटा से साफ है कि सरकार की कैशलेस इकॉनमी के प्रमोशन की मुहिम को जनता द्वारा सराहा जा रहा है।
  • दोनों स्कीमों के तहत इनाम जीतने वालों के मद्देनजर महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक शीर्ष 5 राज्यों के रूप में उभर कर सामने आए।

21-30 उम्र के लोगों में दिखा खास उत्साह

  • महिलाओं और पुरुषों दोनों ही में इसके प्रति अच्छा उत्साह देखने को मिला।
  • सबसे ज्यादा रुचि दिखाने वाले 21-30 साल के लोग थे।
  • दोनों स्कीमों को 25 दिसंबर, 2016 को लॉन्च किया गया था और ये अप्रैल 2017 तक जारी रहेंगी।

रोजाना जीत सकते है कैश पुरस्कार 

  • लकी ग्राहक स्कीम के तहत डिजिटल पेमेंट करने पर हर दिन 15,000 लोगों को 1,000 रुपए का पुरस्कार मिल सकेगा।
  • इस स्कीम का लाभ 100 दिनों तक उठाया जा सकता है।
  • इसके अलावा इस स्कीम के तहत वीकली ड्रॉ भी होगा, जिसमें 7 विजेताओं को 1 लाख रुपये तक का पुरस्कार मिल सकेगा।
  • इसके अलावा कारोबारियों को भी एक सप्ताह में 7,000 वीकली अवॉर्ड मिलेंगे।
  • इस स्कीम के तहत व्यापारियों को अधिकतम 50,000 रुपए की इनामी राशि मिलेगी।

तस्‍वीरों में देखिए ज्‍यादा बैटरी बैकअप वाले सस्‍ते स्‍मार्टफोन

Smartphones With 3000 battery under Rs 9000

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

14 अप्रैल को होगा करोड़पति का ऐलान

  • 8 नवंबर से 13 अप्रैल तक डिजिटल ट्रांजैक्शंस करने वाले कन्जयूमर्स के लिए 14 अप्रैल को मेगा अवॉर्ड्स का ऐलान किया जाएगा।

मिलेगी एक करोड़ रुपए की राशि

  • इसके तहत अधिकतम 1 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी।
  • इसके अलावा 50 लाख और 25 लाख रुपये के भी पुरस्कार होंगे।
  • वहीं, व्यापारियों के लिए मेगा ड्रॉ की इनामी राशि 50, 25 और 5 लाख रुपए तय की गई है।
  • इस स्कीम में 50 रुपए से लेकर 3 हजार रुपए तक की ट्रांजैक्शंस को शामिल किया जाएगा।

Latest Business News