Smart Move - Car खरीदने से पहले जानें किस Bank से मिलेगा सबसे सस्ता लोन
इस रिपोर्ट की मदद से आप घर बैठे जान पाएंगे कि कौन सा बैंक किस दर पर CAR लोन दे रहा है। सभी बैंक अलग-अलग ब्याज दरों पर लोन देते हैं।
नई दिल्ली। त्योहारी सीजन में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए इस समय CAR कंपनियों ने ढ़ेरो ऑफर पेश किए हैं। ऐसे में कई ग्राहक नई कार खरीदने की योजना भी बनाने में जुट हैं। यदि आप भी नई कार खरीदने जा रहे हैं तो इसके लिए आपको लोन की भी जरूरत होगी। यहां हम आपके लिए विभिन्न बैंकों के कार लोन की ब्याज दरों पर एक रिपोर्ट पेश कर रहे हैं। इसकी मदद से आप घर बैठे जान पाएंगे कि कौन सा बैंक किस दर पर कार लोन दे रहा है। सभी बैंक अलग-अलग ब्याज दरों पर लोन देते हैं। ऐसे में आपके लिए यह जानना जरुरी है कि कौन सा बैंक किस दर पर लोन दे रहा है।
SBI का लोन सबसे सस्ता
देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) सबसे सस्ती दरों पर कार लोन दे रहा है। त्योहारी सीजन में SBI महिलाओं को 9.80 फीसदी ब्याज पर कार लोन ऑफर कर रहा है। वहीं पुरुष के लिए यह दर 9.85 फीसदी है। SBI के बाद सबसे सस्ता कार लोन स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर दे रहा है। बैंक 9.85 फीसदी की दर से कार लोन ग्राहकों को दे रहा है। इसके अलावा केनरा बैंक महीलाओं को 9.90 फीसदी और पुरुष को 10.20 फीसदी ब्याज दर पर कार लोन उपलब्ध करवा रहा है। यह सभी बैंकों की न्यूनतम ब्याज दर है। कार की श्रेणी, लोन एमाउंट और लोन की अवधि के आधार पर ब्याज की दर में परिवर्तन आ सकता है।
प्राइवेट बैंकों का कार लोन महंगा
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI जहां सबसे कम ब्याज पर कार लोन दे रहा है, वहीं प्राइवेट सेक्टर का बड़ा बैंक HDFC सबसे महंगा कार लोन ऑफर कर रहा है। बैंक की वेबसाइट पर उपवब्ध डाटा के अनुसार HDFC कार लोन पर 10.50 फीसदी से लेकर 16.25 फीसदी तक ब्याज वसूलता है। इसमें नई और पूरानी कार दोनों शामिल हैं। आईसीआईसीआई बैंक का कार लोन भी 10.50 फीसदी से शुरू होता है।
ऐसे कम कर सकते हैं लोन का बोझ
जब भी हम कार खरीदने जाते है तो सेल्समैन से मोल-भाव नहीं करते। अगर आपको लोन की लागत कम करनी है तो कार डीलर से जरूर मोल-भाव करें। डीलर्स को नई कार की बिक्री पर एक बड़ा मार्जिन मिलता है। ऐसे में आप मोल-भाव करते है तो डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा कार खरीदने से पहले आपको कई शो-रूम पर जाकर ऑफर्स के बारे में जानकारी लेनी चाहिए। कम ब्याज भरने के लिए आपको अनावश्यक लंबे समय के लोन से बचना चाहिए। कार लोन प्रोडक्टिव नहीं होता इसलिए कम समय में कर्ज चुकाने की कोशिश कर आप ब्याज के रूप में दी जाने वाली राशि की बचत कर सकते हैं।