ऑटो कंपनियों ने शुरू की डिस्काउंट की बारिश, इन कार पर मिल रही है 1.5 लाख रुपए तक की छूट
Auto companies including Hyundai, Skoda, Honda and maruti suzuki giving heavy discount in Month of July.
नई दिल्ली। आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मानसून का ये सीजन आपके लिए बेहतरीन मौका लेकर आया है। क्योंकि देश की प्रमुख Auto कंपनियों ने डिस्काउंट का पिटारा खोल दिया है। मानसून का सीजन में आम तौर पर कार कंपनियों की सेल्स डाउन रहती है, सही कारण है कि कंपनियां कुछ हजार से लेकर 1.5 लाख रुपए तक की भारी छूट दे रही हैं। इसके अलावा कंपनियां फ्री इंश्योरेंस, एक्सटेंडेट वॉरंटी, फ्री एसेसरीज और मर्चेंडाइज देकर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश में हैं। इंडिया टीवी पैसा की टीम आपको बताने जा रही है कि कौन सी कार कंपनी इस महीने कितना डिस्काउंट दे रही है।
हुंडई
देश की दूसरी बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई जुलाई के महीने में मेगा मानसून कार्निवल लेकर आई है। इसके तहत कंपनी एक्सचेंज बेनिफिट, लॉयल्टी बोनस, एक्सटेंडेड और फ्री इंश्योरेंस दे रही है। वहीं कंपनी विभिन्न मॉडल्स पर कई बेनिफिट भी देर ही है। इसके अलावा कंपनी सभी कारों पर यूरो कप 2016 के मर्चेंडाइज भी दे रही है।
- हुंडई अपनी एंट्री सेगमेंट की कार ईऑन (पेट्रोल और सीएनजी) पर 40,000 रुपए के बेनिफिट दे रही है।
- आई10 पर कंपनी 42500 और ग्रैंड आई10(पेट्रोल और सीएनजी) पर 63000 रुपए तक के बेनिफिट दे रही है।
- ग्रैंड आई10 के डीजल वैरिएंट पर कंपनी की ओर से 71000 रुपए के बेनिफिट मिल रहे हैं।
- कंपनी एक्सेंट(पेट्रोल) पर 47000 रुपए और डीजल वैरिएंट पर 52000 रुपए के बेनिफिट मिल रहे हैं।
- एलीट आई20 पर 10000 रुपए, वेरना पर 80000, इलेन्ट्रा और सेंटाफे पर 1.5 लाख के बेनिफिट दे रही है।
होंडा
जून 2016 की बिक्री में आई 38 फीसदी की गिरावट की भरपाई करने के लिए होंडा ने सभी कारों की रेंज पर डिस्काउंट ऑफर शुरू किया है। इस ऑफर के तहत होंडा कारों पर 60,000 रूपए का लाभ दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट स्कीम होंडा की हाल ही में आई बीआर-वी पर लागू नहीं होगी।
- डिस्काउंट ऑफर के तहत होंडा जैज़ के डीज़ल वर्जन पर 60,000 रूपए की छूट दी जा रही है।
- हालांकि 2016 मॉडल के लिमिटेड स्टॉक पर सिर्फ 40 हजार रूपए की छूट ही मिलेगी।
- होंडा सिटी के चुनिंदा डीज़ल मॉडलों पर भी 60,000 रूपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- 2015 मॉडल की होंडा सीआर-वी पर 70 हजार और मोबिलियो पर 50 हजार रूपए की छूट दी जा रही है।
- ब्रियो के 2015 मॉडल पर 25000 रुपए की छूट के साथ 1 रुपए में बीमा का ऑफर
- अमेज़ प्री फेसलिफ्ट मॉडल पर 1 लाख रुपए का डिस्काउंट
- नई अमेज पर 10000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर और 1 रुपए में इंश्योरेंस
ये हैं भारतीय बाजार में मौजूद 5 बेहतरीन कॉम्पेक्ट सेडान
sedan cars
रेनॉल्ट
रेनॉल्ट ने भारतीय बाजार में अपने 5 साल पूरे होने पर अपनी एमपीवी लॉजी की कीमतों में कटौती कर दी है। अब ये कार 34,000 रुपए से लेकर 97,000 रुपए तक सस्ती हो गई है। कटौती के बाद अब लॉजी के बेस वेरिएंट की कीमत 7.59 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो गई है। हालांकि ये कटौती सिर्फ रेनॉल्ट रेनो लॉजी के 83 बीएचपी वेरिएंट पर लागू है। वहीं 108 बीएचपी वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
स्कोडा
कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने भी डिस्काउंट की घोषणा की है। इसके तहत कंपनी अपनी सेडान रैपिड की खरीद पर जबरदस्त छूट दे रही है। इस कार पर 1 लाख से ज्यादा की छूट दी जा रही है। स्कोडा रैपिड की खरीद पर 80,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
मारुति
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी अपनी सबसे सस्ती कार ऑल्टो के साथ फ्री गिफ्ट ऑफर कर रही है। कंपनी ने ऑल्टो के साथ स्क्रैच एंड विन ऑफर पेश किया है। जिसमें आप किंडल का 4 जीबी स्टोरेज वाला ईबुक रीडर, सैमसंग का मोबाइल और एयर टिकट जीतने का मौका मिल रहा है।
Extreme Luxury: खूबसूरत और शानदार, ये हैं भारतीय सड़कों पर मौजूद सबसे महंगी कारें
भारत में Ford की नई कार मस्टांग का खत्म हुआ इंतजार, 13 जुलाई को होगी लॉन्च