ब्लूचिप कंपनियों के CEO के वेतन में हुआ जोरदार इजाफा, औसत सैलरी है 20 करोड़ रुपए ब्लूचिप कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के वेतन में जोरदार इजाफा देखने को मिला है और यह औसतन 20 करोड़ रुपए सालाना पर पहुंच गया है। Follow us on pay packets climb: ब्लूचिप कंपनियों के CEO के वेतन में हुआ जोरदार इजाफा, औसत सैलरी हुई 20 करोड़ रुपए Abhishek Shrivastava Aug 08, 2016, 11:13:11 IST Key Highlights भारत में सीईओ का वेतन औसतन 20 करोड़ रुपए सालाना पर पहुंच गया है। दो साल पहले यह 10 करोड़ रुपए के करीब था। वर्ष 2015 में अमेरिकी कंपनियों के सीईओ का औसत वेतन दो करोड़ डॉलर या 130 करोड़ रुपए था। 2015-16 में सबसे अधिक वेतन एलएंडटी के एएम नाईक को 66.14 करोड़ रुपए का मिला। एसबीआई की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य को 2015-16 में सिर्फ 31.1 लाख रुपए का वेतन मिला है। Latest Business News 12» और पढ़ें Subscribe to Notifications