A
Hindi News पैसा बिज़नेस ब्लूचिप कंपनियों के CEO के वेतन में हुआ जोरदार इजाफा, औसत सैलरी है 20 करोड़ रुपए

ब्लूचिप कंपनियों के CEO के वेतन में हुआ जोरदार इजाफा, औसत सैलरी है 20 करोड़ रुपए

ब्लूचिप कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के वेतन में जोरदार इजाफा देखने को मिला है और यह औसतन 20 करोड़ रुपए सालाना पर पहुंच गया है।

pay packets climb: ब्लूचिप कंपनियों के CEO के वेतन में हुआ जोरदार इजाफा, औसत सैलरी हुई 20 करोड़ रुपए- India TV Paisa pay packets climb: ब्लूचिप कंपनियों के CEO के वेतन में हुआ जोरदार इजाफा, औसत सैलरी हुई 20 करोड़ रुपए

Key Highlights

  • भारत में सीईओ का वेतन औसतन 20 करोड़ रुपए सालाना पर पहुंच गया है। दो साल पहले यह 10 करोड़ रुपए के करीब था।
  • वर्ष 2015 में अमेरिकी कंपनियों के सीईओ का औसत वेतन दो करोड़ डॉलर या 130 करोड़ रुपए था। 
  • 2015-16 में सबसे अधिक वेतन एलएंडटी के एएम नाईक को 66.14 करोड़ रुपए का मिला।
  • एसबीआई की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य को 2015-16 में सिर्फ 31.1 लाख रुपए का वेतन मिला है।  

Latest Business News