नई दिल्ली। विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (FIPB) ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के 136 करोड़ रुपए के तीन प्रस्तावों को अपनी मंजूरी दे दी है। एफआईपीबी की 27 नवंबर, 2015 को हुई बैठक में 135.84 करोड़ रुपए के तीन एफडीआई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी गुरुवार को दी है।
सिंगापुर की जीएमएस फार्मा के स्ट्राइड्स आर्कोलैब से स्टेलिस बायोफार्मा की 25.1 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। यह प्रस्ताव 135.71 करोड़ रुपए का है। इसके अलावा स्केलीन पीपल सॉल्यूशंस एलएलपी के 13 लाख रुपए के एफडीआई प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। एफआईपीबी ने फाइनेंशियल टाइम्स और फायरफ्लाई नेटवर्क्स लिमिटेड सहित नौ प्रस्तावों को टाल दिया। इसके अलावा एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस के विदेशी भागीदार की हिस्सेदारी 26 से बढ़ाकर 35 फीसदी करने के प्रस्ताव को भी फिलहाल टाल दिया है।
भारत ने डब्ल्यूटीओ में अपना रुख कड़ा किया, कृषि मसौदे पर आपत्ति जताई
भारत ने नेरोबी में चल रही डब्ल्यूटीओ मंत्रिस्तरीय वार्ताओं में अपना रुख कड़ा करते हुए कृषि मसौदे पर आपत्ति जताई है और कहा है कि कुछ देश निर्यात सब्सिडी समाप्त करने के करार को लेकर जरूरत से ज्यादा जल्दबाजी दिखा रहे हैं। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह स्पष्ट किया कि दोहा दौर के लंबित एजेंडा को पूरा किए बिना भारत के लिए नए मुद्दों पर बात करना मुश्किल होगा, जिन्हें कुछ विकसित देश आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक कृषि मुद्दों पर कोई सहमति नहीं बन पाई है। कृषि मसौदे के बारे में मंत्री ने कहा कि भारत इसकी भाषा पर नाराजगी जता चुका है। विशेषरूप से खाद्य सुरक्षा के लिए सार्वजनिक भंडारण के मुद्दे पर।
Latest Business News