मुंबई। फरवरी माह के पहले दिन सोमवार को भारतीय बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 45.86 अंक टूटा और 24,824.83 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 7.60 अंक के नुकसान के साथ 7,555.95 स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 131 अंकों से अधिक की तेजी के साथ 25,000 के स्तर पर पहुंच गया था। सेंसेक्स पिछले सत्र में 401.12 अंक चढ़कर बंद हुआ था।
शुरुआती कारोबार में एनएसई निफ्टी भी 28.80 अंक या 0.38 प्रतिशत चढ़कर 7,592.35 पर पहुंच गया था। कारोबारियों ने कहा कि विदेशी निवेशकों द्वारा लिवाली बढ़ाने और निवेशकों की ओर से रुचि बढ़ने से मुख्य तौर पर बाजार का रुझान प्रभावित हुआ। आज बाजार दिन भर उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार करता देखा गया और कारोबार खत्म होने पर बाजार गिरावट के लाल निशान में ही बंद हुआ। जहां दिग्गज शेयर गिरावट के साथ बंद हुए वहीं मिडकैप शेयरों में 0.5 फीसदी की तेजी रही। स्मॉलकैप शेयर 0.3 फीसदी की हल्की तेजी के साथ बंद हुए।
यह भी पढ़ें
Go green: अपनी छत पर लगवाइए रूफटॉप सोलर प्लांट, सस्ती दरों पर मिलेगी बिजली
पीएसयू बैंक 3.39 फीसदी नीचे बंद हुए और बैंक निफ्टी 1.34 फीसदी टूटकर बंद हुआ। फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.21 फीसदी की गिरावट रही। एनर्जी शेयर 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी के 50 दिग्गज शेयरों में से चढ़ने वाले शेयरो में अदानी पोर्ट्स 3.93 फीसदी और यस बैंक 3.80 फीसदी ऊपर बंद हुआ। अंबुजा सीमेंट, भारती एयरटेल, कोल इंडिया, एसीसी और आइडिया सेल्युलर 2.48-2.04 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। गिरने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक 5.63 फीसदी और एसबीआई 3.89 फीसदी टूटकर बंद हुए। मारुति सुजुकी में 3.53 फीसदी की गिरावट आई। एक्सिस बैंक, एचयूएल, वेदांता और डॉ रेड्डीज लैब्स में 2.39-1.79 फीसदी की गिरावट रही।
Latest Business News