A
Hindi News पैसा बिज़नेस सर्विस टैक्‍स की दर 22 साल में बढ़कर हुई तीन गुनी, रेवेन्‍यू कलेक्‍शन में 500 गुना वृद्धि

सर्विस टैक्‍स की दर 22 साल में बढ़कर हुई तीन गुनी, रेवेन्‍यू कलेक्‍शन में 500 गुना वृद्धि

22 साल के दौरान इनडायरेक्‍ट टैक्‍स रेवेन्‍यू में सर्विस टैक्‍स एक महत्‍वपूर्ण स्रोत बन चुका है। स‍र्विस टैक्‍स को पहली बार 1994 में लगाया गया था।

The History: सर्विस टैक्‍स की दर 22 साल में बढ़कर हुई तीन गुनी, रेवेन्‍यू कलेक्‍शन भी 500 गुना बढ़ा- India TV Paisa The History: सर्विस टैक्‍स की दर 22 साल में बढ़कर हुई तीन गुनी, रेवेन्‍यू कलेक्‍शन भी 500 गुना बढ़ा

Story Highlights

  • देश में सबसे पहले 1994 में 3 सर्विसेस पर सर्विस टैक्‍स लगाया गया था।
  • तब सर्विस टैक्‍स की दर 5 फीसदी थी और 2016 में यह बढ़कर 15 फीसदी हो गई है।
  • 1996 में तीन और सर्विसेस को टैक्‍स के दायरे में लाया गया और कुल टैक्‍स वाली सर्विसों की संख्‍या 6 हो गई।
  • अब निगेटिव लिस्‍ट को छोड़कर सभी सर्विसेस टैक्‍स के दायरे में हैं, निगेटिव लिस्‍ट में 39 सर्विसेस हैं।

Latest Business News