नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2016-17 के आम बजट के लिए लोगों से राय मांगी है। बजट तैयार करने में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के इरादे से यह कदम उठाया गया है। एक सरकारी बयान के अनुसार माईजीओवी डॉट इन पर नागरिकों से प्राप्त विचार एवं प्रस्ताव को वित्त वर्ष 2015-16 के केंद्रीय तथा रेल बजट में शामिल किया गया था। वित्त वर्ष 2016-17 के बजट के लिए भी सुझाव माईजीओवी डॉट इन पोर्टल पर दिए जा सकते हैं।
बजट की तैयारी शुरू हो गई हैं। बजट को अंतिम रूप देने से पहले सरकार ट्रेड यूनियनों, अर्थशास्त्रियों, उद्योग प्रतिनिधियों तथा सामाजिक क्षेत्र के कार्यकर्ताओं समेत विभिन्न संबद्ध पक्षों के साथ परिचर्चा करती है और उनके सुझाव सुनती है। वित्त मंत्री अरुण जेटली की बजट टीम में वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम तथा नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढि़या शामिल हैं।
आधिकारिक टीम का नेतृत्व वित्त सचिव रतन वाटल करेंगे, जिसमें आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव शक्तिकांत दास, राजस्व सचिव हसमुख अधिया तथा विनिवेश सचिव नीरज कुमार गुप्ता शामिल हैं।
Latest Business News