नई दिल्ली। मोबाइल कंपनियों ने सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी BSNL की नई लिमिटेड फिक्स्ड मोबाइल टेलीफोनी सेवा के खिलाफ दूरसंचार नियामक TRAI का दरवाजा खटखटाया है।
यह भी पढ़ें : Jio का Airtel पर गंभीर आरोप, कहा-एयरटेल का अनलिमिटेड प्लान है झूठा, TRAI से की शिकायत
सबसे अलग है BSNL की ये नई सर्विस
- BSNL की नई लिमिटेड फिक्स्ड मोबाइल टेलीफोनी सेवा एक एप आधारित कॉलिंग सेवा है, जिसमें कोई मोबाइल कार्डलैस फोन में बदल जाता है और एक सीमित दायरे में इसका इस्तेमाल लैंडलाइन नंबर पर फोन करने या उस नंबर पर आने वाले कॉल रिसीव करने के लिए किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : BSNL ने लॉन्च किया 99 रुपए में अनलिमिटेड FREE वॉयस कॉलिंग और इन्टरनेट का नया प्लान
नई सर्विस के खिलाफ TRAI पहुंची टेलीकॉम कंपनियां
- मोबाइल कंपनियों के संगठन COAI ने ट्राई से इस मामले में हस्तक्षेप करने व बीएसएनएल को अपनी इस नई सेवा को वापस लेने को कहने का आग्रह किया है।
यह भी पढ़ें : Airtel ने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए लॉन्च किया Infinity प्लान, 549 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेटा, SMS और बहुत कुछ
BSNL पर लगाए कई गंभीर आरोप
- संगठन ने कंपनी की इस नई सेवा को नंबरिंग योजना का उल्लंघन व लाइसेंस शर्तों के खिलाफ बताया है।
- ट्राई को अपने पत्र में सीओएआई ने कहा है कि बीएसएनएल की यह सेवा टर्मिनेशन शुल्कों के रूप में इंटरकनेक्ट यूजेज चार्जेज (आईयूसी) की अनदेखी करती है।
- उल्लेखनीय है कि जनवरी में इस नई सेवा को पेश करते हुए बीएसएनएल ने कहा था कि उसकी यह सेवा उस विवादास्पद फिक्स्ड मोबाइल टेलीफोनी सेवा से अलग है, जिसे उसे पिछले साल वापस लेना पड़ा था।
पैन कार्ड पर लिखे नंबरों का क्या होता है मतलब, समझिए
PAN Card numbers
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
Latest Business News