A
Hindi News पैसा बिज़नेस Jio और Airtel के बीच अब ब्रॉडबैंड सर्विस पर जंग हुई तेज, ग्राहकों को इंटरनेट पर मिल रही है 100 Mbps की स्पीड

Jio और Airtel के बीच अब ब्रॉडबैंड सर्विस पर जंग हुई तेज, ग्राहकों को इंटरनेट पर मिल रही है 100 Mbps की स्पीड

टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio और Bharti Airtel में अब ब्रॉडबैंड सर्विस पर जंग शुरू हो गई है। दोनों कंपनी ब्रॉडबैंड सर्विस पर भी मुकाबले में उतर आई हैं।

Jio और Airtel के बीच अब ब्रॉडबैंड सर्विस पर जंग हुई तेज, ग्राहकों को इंटरनेट पर मिल रही है 100 Mbps की स्पीड- India TV Paisa Jio और Airtel के बीच अब ब्रॉडबैंड सर्विस पर जंग हुई तेज, ग्राहकों को इंटरनेट पर मिल रही है 100 Mbps की स्पीड

नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio और Airtel में 4G सर्विस के बाद ब्रॉडबैंड सर्विस पर जंग शुरू हो गई है। दोनों कंपनी अब ब्रॉडबैंड सर्विस या फाइबर टू द होम (FTTH) पर भी मुकाबले में उतर आई हैं। बिजनेस अखबार इकॉनमिक टाइम्स के मुताबिक नई बिजनेस ऑपरच्यूनिटी को देखते हुए दोनों कंपनियों ने अपनी सर्विस की शुरुआत कर दी है। आपको बता दें कि भारती एयरटेल अपनी V-Fiber सर्विस के जरिए हाई स्पीड होम ब्रॉडबैंड सुविधा मुहैया करा रही है, वहीं रिलायंस जियो ने भी मुंबई, पुणे और चेन्नई जैसे तीन महानगरों में अपनी पॉयलेट सर्विस शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें :  Jio की चुनौती से निपट लेगी Airtel, Idea और Vodafone के मार्केट शेयर में आएगी गिरावट: CLSA

Reliance ने शुरू की Jio GigaFiber सर्विस

  • मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस जियो भी GigaFiber के नाम से ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू कर चुकी है।
  • इसके तहत उपभोक्ताओं के घर तक ऑप्टिकल फाइबर से इंटरनेट सेवा पहुंचाई जाएगी।
  • जो 31 मार्च 2017 तक फ्री है।
  • इस FTTH सर्विस में 100 Mbps की डेटा स्पीड मिल रही है।
  • कंपनी के मुताबिक जल्द ही एफटीटीएच नेटवर्क से उपभोक्ताओं को 1 गीगाबाइट प्रति सेकंड (GBPS) तक की इंटरनेट स्पीड उपलब्ध हो सकेगी।
  • रिलायंस जियो की GigaFiber मुंबई, पुणे और चेन्नई जैसे शहरों के चुनिंदा आवासीय इलाके में शुरू हुई है।
  • कंपनी का इरादा इसे देश के 100 शहरों तक ले जाना है।
  • वहीं, एयरटेल की वी-फाइबर सर्विस चेन्नई, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, इंदौर और भोपाल समेत 8 शहरों में चलाया जा रहा है। वहीं कंपनी इसे दिल्ली-एनसीआर में भी जल्द शुरू करने वाली है।

यह भी पढ़ें : Jio को टक्कर में Airtel के बाद Idea ने लॉन्च किया नया अनलिमिटेड FREE कॉल और इन्टरनेट डेटा प्लान

तस्वीरों में देखिए लाइफ के स्मार्टफोन

lyf Smart Phone

lyf-flame

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

lyf Smart Phone

एयरटेल देता V-Fiber नाम से सर्विस

  • Airtel के प्रवक्ता ने बताया कि यूरोपियन स्टैंडर्ड वेक्टराइजेशन टेक्नोलॉजी पर आधारित, एयरटेल का वी-फाइबर होम ब्रॉडबैंड के अनुभव को बदल देता है और यह 100 Mbps तक की स्पीड देने में सक्षम है।
  • टेलिकॉम की दिग्गज कंपनी एयरटेल रिलायंस जियो से पहले अपने वर्तमान फिक्स्ड-लाइन ब्रॉडबैंड को बढ़ा रही है और नए ग्राहकों को तीन महीने का फ्री ट्रायल पेश कर रही है।
  • कंपनी के मुताबिक, इसके जरिए ना सिर्फ सुफर फास्ट डेटा स्पीड मिलेगी, बल्कि एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग, एक साथ कई डिवाइस पर अपलोडिंग और हैवी फाइल डाउनलोडिंग का आनंद लिया जा सकेगा।
  • वर्तमान ब्रॉडबैंड यूजर्स को वी-फाइबर में अपग्रेड करने के लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा।

Latest Business News