A
Hindi News पैसा बिज़नेस Q2 Results: टेक महिंद्रा को हुआ 1,124 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ, बॉर्न समूह का करेगी अधिग्रहण

Q2 Results: टेक महिंद्रा को हुआ 1,124 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ, बॉर्न समूह का करेगी अधिग्रहण

टीवीएस समूह का हिस्सा सुंदरम फास्टनर्स लिमिटेड का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 35.8 प्रतिशत घटकर 71.07 करोड़ रुपए रह गया।

Tech Mahindra Q2 profit rises 5.6 pc to Rs 1,124 cr; to acquire Born Group- India TV Paisa Image Source : TECH MAHINDRA Q2 PROFIT R Tech Mahindra Q2 profit rises 5.6 pc to Rs 1,124 cr; to acquire Born Group

नई दिल्‍ली। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 5.6 प्रतिशत बढ़कर 1,124 करोड़ रुपए रहा। साथ ही कंपनी ने मंगलवार को 9.5 करोड़ डॉलर (करीब 671 करोड़ रुपए) में अमेरिका के बॉर्न समूह का अधिग्रहण करने की भी घोषणा की। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 1,064.3 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी के बयान के मुताबिक समीक्षावधि में टेक महिंद्रा की परिचालन आय 5.1 प्रतिशत बढ़कर 9,070 करोड़ रुपए रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की आय 8,629.8 करोड़ रुपए थी। डॉलर में कंपनी का शुद्ध लाभ 15.86 करोड़ डॉलर और कुल आय 1.28 अरब डॉलर रही। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी. पी.गुरनानी ने कहा कि हम अपने ग्राहकों के शुक्रगुजार हैं कि मांग के इतने मुश्किल दौर में भी उन्होंने हमारी क्षमताओं पर भरोसा जताया।

इसके अलावा कंपनी के निदेशक मंडल ने बॉर्न समूह की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी अधिग्रहीत करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी है। कंपनी अपने पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी टेक महिंद्रा (सिंगापुर) के माध्यम से अप्रत्यक्ष या प्रत्यक्ष तौर पर इसका अधिग्रहण करेगी। कंपनी ने कहा कि इस सौदे का मूल्य 9.5 करोड़ डॉलर है। इसमें 2.5 करोड़ डॉलर का भुगतान कंपनी के 31 दिसंबर 2019 के वित्तीय लक्ष्यों से जुड़ा है। यह नकद लेनदेन 15 नवंबर 2019 को पूरा होने की उम्मीद है। 

सुंदरम फास्टनर्स को दूसरी तिमाही में 71.07 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

टीवीएस समूह का हिस्सा सुंदरम फास्टनर्स लिमिटेड का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 35.8 प्रतिशत घटकर 71.07 करोड़ रुपए रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकल लाभ 110.66 करोड़ रुपए था।

समीक्षावधि में कंपनी का एकल राजस्व 766.82 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 998.62 करोड़ रुपए रहा था। इस दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री घटकर 450.01 करोड़ रुपए रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 631.59 करोड़ रुपए रही थी। वहीं कंपनी का निर्यात 290.88 करोड़ रुपए रह गया, जो 2018-19 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 334.76 करोड़ रुपए था। कंपनी के निदेशक मंडल ने 2019-20 के लिए प्रति शेयर 1.35 रुपए का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है। 

टाइटन को दूसरी तिमाही में 312 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

टाइटन कंपनी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में साढ़े तीन प्रतिशत बढ़कर 311.65 करोड़ रुपए हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समीक्षावधि में कंपनी को 301.11 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी कुल आय 4,693.34 करोड़ रुपए रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 4,595.13 करोड़ रुपए था। कंपनी के प्रबंध निदेशक सी.के. वेंकटरमण ने कहा कि बाजार और ग्राहकों की कमजोर लिवाली धारणा के बावजूद कंपनी ने अपने सभी श्रेणियों के कारोबारों में बेहतर काम किया है। कंपनी के आभूषण कारोबार ने अन्य प्रतिस्पर्धियों से बेहतर काम किया है। 

Latest Business News