A
Hindi News पैसा बिज़नेस Paisa quick: टीमलीज का आईपीओ खुलेगा दो फरवरी को, प्राइस बैंड होगा 785-850 रुपए और भी खबरें

Paisa quick: टीमलीज का आईपीओ खुलेगा दो फरवरी को, प्राइस बैंड होगा 785-850 रुपए और भी खबरें

टीमलीज सर्विसेज ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए कीमत दायरा 785 से 850 रुपए प्रति शेयर तय किया है।

Paisa quick: टीमलीज का आईपीओ खुलेगा दो फरवरी को, प्राइस बैंड होगा 785-850 रुपए और भी खबरें- India TV Paisa Paisa quick: टीमलीज का आईपीओ खुलेगा दो फरवरी को, प्राइस बैंड होगा 785-850 रुपए और भी खबरें

नई दिल्‍ली। नौकरी क्षेत्र में मध्यस्थ की सेवाएं देने वाली वाली कंपनी टीमलीज सर्विसेज ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए कीमत दायरा 785 से 850 रुपए प्रति शेयर तय किया है। आईपीओ दो फरवरी को आएगा और चार फरवरी को बंद होगा। कंपनी ने कहा कि आईपीओ के तहत वह 150 करोड़ रुपए की ताजा इक्विटी जारी करेगी और 32.2 लाख इक्विटी शेयर बिक्री के लिए पेश करेगी। टीमलीज के मौजूदा निवेशकों में गाजा कैपिटल, इंडिया एडवांटेज, एचआर ऑफशोरिंग वेंचर्स तथा जीपीई (इंडिया) शामिल हैं।  आईपीओ में 10,000 शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए आरक्षित रखे गए हैं।

यह भी पढ़ें

प्रोजेक्ट लेट होने पर बिल्डर्स को देना होगा हर्जाना, ग्राहकों को मिलेंगे हर महीने 15-20 हजार रुपए

कंपनी उच्च कीमत पर इस आईपीओ के जरिये 423 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद कर रही है। आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग अधिग्रहण तथा अन्य रणनीतिक पहल, मौजूदा आईटी ढांचागत सुविधा को उन्नत बनाने, कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने तथा अन्य सामान्य कंपनी उद्देश्य के लिए किया जाएगा।

हुंडई ऑटो एक्सपो में टक्सन एसयूवी पेश करेगी 

हुंडई मोटर इंडिया आगामी दिल्ली ऑटो एक्सपो में अपना स्पोर्ट्स युटीलिटी व्‍हीकल (एसयूवी) टक्सन पेश करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्रेटर नोएडा में 5 से 9 फरवरी तक चलने वाले एक्सपो के दौरान वह लग्जरी सेडान जेनेसिस सहित कुल 17 वाहन प्रदर्शित करेगी। साथ ही वह उप-ब्रांड एन भी प्रदर्शित करेगी, जिसे कंपनी ने गहन परीक्षण के उपरांत विकसित किया है। हुंडई मोटर इंडिया भारत में एंट्री लेवल इयोन से लेकर प्रीमियम एसयूवी सांता फे सहित 10 मॉडलों की बिक्री करती है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज नोएडा में बनाएगी आवासीय परियोजना  

रीयल्टी कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने नोएडा में आवासीय परियोजना के विकास के लिए विकास प्रबंधन करार किया है। यह परियोजना करीब 36 एकड़ क्षेत्र में होगी और इसके तहत 40 लाख वर्ग फुट बिक्री योग्य क्षेत्र की पेशकश की जाएगी। कंपनी ने बयान में कहा कि इस परियोजना को आधुनिक आवासीय विकास के रूप में तैयार किया जाएगा। इसमें विभिन्न आकार के अपार्टमेंट होंगे। कंपनी ने कहा कि यह नोएडा में उसकी पहली तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में छठी परियोजना है।

 मैक्लियोड रसेल का शुद्ध लाभ घटा 

प्रमुख चाय कंपनी मैक्लियोड रसेल का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 29.15 प्रतिशत घटकर 56.98 करोड़ रुपए रह गया। कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि व्यय में बढ़ोत्‍तरी के कारण उसके मुनाफे में कमी आई है। कंपनी ने एक साल पहले की अवधि में 80.43 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल परिचालन आय 510.28 करोड़ रुपए रही जो एक साल पहले 481.08 करोड़ रुपए थी। मैक्लियोड रसेल दुनिया की सबसे बड़ी चाय बागान कंपनियों में से एक है। वह असम व पश्चिम बंगाल के साथ-साथ वियतनाम, यूगांडा व रवांडा स्थित अपने बागानों में सालाना 10 करोड़ किलो चाय का उत्पादन करती है।

निसान ऑटो एक्सपो में डटसन कॉन्‍सेप्‍ट करेगी लॉन्‍च  

निसान इंडिया ने आज कहा कि वह आगामी ऑटो एक्सपो में डटसन गो का एक कॉन्‍सेप्‍ट मॉडल प्रदर्शित करेगी। इसके अलावा, कंपनी टेरैनो और माइक्रा के दो ट्वेंटी-20 वर्ल्‍ड कप सीमित संस्करण और टेरैनो का एक विशेष संस्करण व सनी का स्पोर्ट्स संस्करण भी पेश करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि निसान इपोरो रोबो के साथ अपनी प्रौद्योगिकी क्षमता प्रदर्शित करेगी।

वोडाफोन ने कोलकाता में शुरू की 4जी सेवा

वोडाफोन ने आज कोलकाता में अपनी 4जी सेवा शुरू की। एक माह के समय में कंपनी द्रुत गति की इस सेवा की शुरुआत मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु महानगरों में करेगी। वोडाफोन इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी नवीन चोपड़ा ने कहा, हम 4जी सेवाओं की पेशकश में तेजी लाएंगे और जल्द महत्वपूर्ण महानगरों दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में इनकी शुरआत करेंगे। इन शहरों में 4जी सेवाओं का परीक्षण सफलतापूर्वक शुरू हो चुका है और अगले एक महीने में इन शहरों में सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी।

Latest Business News