A
Hindi News पैसा बिज़नेस TCS के नतीजों से पहले खराब खबर, लखनऊ में कारोबार समेट सकती है कंपनी

TCS के नतीजों से पहले खराब खबर, लखनऊ में कारोबार समेट सकती है कंपनी

लखनऊ में TCS के स्टाफ और टीम लीडर्स को कहा गया है कि कंपनी इस केंद्र से अपना कारोबार समेट रही है, कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है

TCS के नतीजों से पहले खराब खबर, लखनऊ में कारोबार समेट सकती है कंपनी- India TV Paisa TCS के नतीजों से पहले खराब खबर, लखनऊ में कारोबार समेट सकती है कंपनी

लखनऊ। देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के आज तिमाही नतीजे घोषित होने हैं और नतीजों से पहले कंपनी के लखनऊ कर्मचारियों के लिए खराब खबर आई है। अंग्रेजी समाचार चैनल रिपब्लिक टीवी की वेबसाइट के मुताबिक लखनऊ में TCS के स्टाफ और टीम लीडर्स को कहा गया है कि कंपनी इस केंद्र से अपना कारोबार समेट रही है। रिपोर्ट के मुताबिक साल के अंत तक कंपनी अपना ज्यादातर कारोबार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के दायरे में आने वाले नोएडा में शिफ्ट कर देगी।

रिपोर्ट के मुताबिक TCS के लखनऊ केंद्र में काम करने वाले कई कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस मामले में मध्यस्थता करने के लिए कहा है। इसके अलावा कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सूचना एवं तकनीकी मंत्री रविशंकर प्रसाद तथा उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को भी इसके बारे मे लिखा है। लखनऊ में TCS का केंद्र करीब 33 साल से चल रहा है। फिलहाल TCS के लखनऊ केंद्र में करीब 2,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं जिनमें करीब 50 फीसदी महिलाएं हैं। TCS आज अपने तिमाही नतीजे भी घोषित करने जा रही है ऐसे में तिमाही नतीजों से पहले कंपनी के लखनऊ कर्मचारियों के लिए यह खराब खबर है।

Latest Business News