A
Hindi News पैसा बिज़नेस TCS का नेट प्रॉफि‍ट Q3 में तिमाही आधार पर 2.9% बढ़ा, बाजार अनुमानों को पीछे छोड़ा

TCS का नेट प्रॉफि‍ट Q3 में तिमाही आधार पर 2.9% बढ़ा, बाजार अनुमानों को पीछे छोड़ा

रेवेन्‍यू के मामले में देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS ने बाजार अनुमानों के विपरीत वित्‍त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही के वित्‍तीय परिणामों की घोषणा की है।

Beats Estimates: TCS का नेट प्रॉफि‍ट Q3 में तिमाही आधार पर 2.9% बढ़ा, बाजार अनुमानों को छोड़ा पीछे- India TV Paisa Beats Estimates: TCS का नेट प्रॉफि‍ट Q3 में तिमाही आधार पर 2.9% बढ़ा, बाजार अनुमानों को छोड़ा पीछे

नई दिल्‍ली। रेवेन्‍यू के मामले में देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कन्‍सलटैंसी सर्विसेस (TCS) ने गुरुवार को बाजार के अनुमानों के विपरीत वित्‍त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही के वित्‍तीय परिणामों की घोषणा की है। तीमाही आधार पर टीसीएस का नेट प्रॉफि‍ट अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही में 2.9 फीसदी बढ़कर 6,778 करोड़ रुपए रहा। बाजार विश्‍लेषकों को इस तिमाही में 6,432 करोड़ रुपए का मुनाफा होने की उम्‍मीद थी।

  • इससे पहले सितंबर तिमाही में टीसीएस का शुद्ध मुनाफ 6,586 करोड़ रुपए था।
  • अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्‍यू सालाना आधार पर 1.55 फीसदी बढ़कर 29,735 करोड़ रुपए रहा।
  • चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्‍यू 29,280 करोड़ रुपए था।
  • कंपनी ने बताया कि तीसरी तिमाही में उसका डॉलर रेवेन्‍यू 4,38.7 करोड़ डॉलर रहा।
  • तीसरी तिमाही में कंपनी का एबिट मार्जिन 26 प्रतिशत रहा, जो इससे पहले तिमाही में 26.01 प्रतिशत था।
  • 1 करोड़ डॉलर वाले ग्रुप में कंपनी ने पांच नए ग्राहक जोड़े हैं, वहीं 50 लाख डॉलर की श्रेणी में दो नए ग्राहक जुड़े हैं।
  • बीएसई को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि तीसरी तिमाही में एट्रीशन रेट (कर्मचारियों के कंपनी छोड़ने की दर) 11.3 प्रतिशत रहा।
  • अक्‍टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 18,362 नए कर्मचारियों को अपने साथ जोड़ा है।
  • दिसंबर अंत तक टीसीएस के कुल कर्मचारियों की संख्‍या 3,78,497 थी।

Latest Business News