लंदन। भातर की टॉप मल्टीनेशन आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी सर्विसेस सेक्टर में दुनिया का सबसे पावरफुल ब्रांड है। दुनिया की प्रमुख ब्रांड वैल्यूएशन फर्म ब्रांड फाइनेंस हर साल ब्रांड फाइनेंस रिपोर्ट जारी करती है, जिसमें दुनियाभर के टॉप ब्रांड को शामिल किया जाता है, जिसमें सबसे पावरफुल और सबसे वैल्यूएबल ब्रांड की रैंकिंग की जाती है।
ब्रांड फाइनेंस के सीईओ डेविड हैग ने कहा कि कंपनियों को यह स्कोरिंग कई मापदंडों के आधार पर दी जाती है, जिसमें फैमिलिअरिटी, लॉयल्टी, स्टाफ सेटिसफैक्शन और कॉरपोरेट रेप्यूटेशन जैसे मापदंड प्रमुख हैं। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) आईटी सर्विसेस इंडर्स्टी की सबसे पावर फुल ब्रांड बनकर उभरा है, इसका टोटल स्कोर 78.3 अंक है और इसे एए प्लस रेटिंग दी गई है। टीसीएस का कस्टमर फोकस इसकी ताजा सफलता का केंद्र बिंदु है, लेकिन ब्रांड इन्वेस्टमेंट और स्टाफ सेटिसफैक्शन के मामले में भी कंपनी के स्कोर में सुधार आया है।
हैग ने कहा कि आईटी सर्विसेस इंडस्ट्री में यह सबसे पावरफुल ब्रांड के तौर पर उभरकर सामने आई है और इस सेक्टर में यह सबसे मजबूत ब्रांड है। टीसीएस का ब्रांड पावर निर्विवाद है। सभी इंडस्ट्री में 2016 के लिए डिज्नी को सबसे पावरफुल ब्रांड और एप्पल को सबसे वैल्यूएबल ब्रांड बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक टीसीएस अपनी इंडस्ट्री में पिछले छह सालों से लगातार सबसे तेजी से ग्रोथ करता हुआ ब्रांड भी है। कंपनी की ओवरऑल ब्रांड वैल्यू 2016 में बढ़कर 9.4 अरब डॉलर हो गई है, जो 2010 में 2.34 अरब डॉलर थी।
टीसीएस के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर एन चंद्रशेखरन ने कहा कि ग्राहक केंद्रित हमारे संगठन का मूल मंत्र है और यही टीसीएस ब्रांड को आगे बढ़ाने का प्रमुख कारक भी है। उन्होंने कहा कि हमाने 344,000 कर्मचारी, जो हमारे ब्रांड अंबेस्डर भी है ने हमारे ब्रांड को मजबूत करने में पूरा सहयोग दिया है और यही वजह है कि आईटी इंडस्ट्री में आज यह टॉप ब्रांड बन पाया है।
Latest Business News